कुन्दन कुमार / एफएमटीएस न्यूज / रिपोर्टर
मधेपुरा/ मिशन आरोग्य रक्षक अभियान के आज सातवें दिन अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् मधेपुरा के द्वारा मधेपुरा जिला अंतर्गत के कुमारखंड प्रखण्ड के थाना परिसर, ब्लॉक परिसर, बाजार एवं, छर्रापट्टी, लक्ष्मीपुर, जागिर चकला, कोड़लाही, रानीपट्टी, कोहवाड़ा, सहित दर्जनों गाँव में अभाविप मधेपुरा के जिला सोशल मीडिया संयोजक पिन्टू यादव के नेतृत्व में अभाविप कार्यकर्ताओं के द्वारा विभिन्न गांवो में सेवा कार्य किया गया। अभाविप कार्यकर्ताओं के द्वारा मास्क वितरण, थर्मल स्कैनिंग और ऑक्सीजन लेवल जाँच करने का काम किया गया। साथ ही जहाँ दवाई की जरूरत थी,वहां आयुष्य मंत्रालय का दवाई भी उपलब्ध कराया गया।
उन्हें कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरुक किया साथ ही टीकाकारण लेने हेतु लोगो को जागरूकता किया गया।
इस अवसर पर पिन्टू यादव ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उस संस्कृति एवं सभ्यता के उपासक हैं जो “सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्।।” और वसुधैव कुटुंबकम में विश्वास रखते हैं। सभी सुखी होवें, सभी रोगमुक्त रहें, सभी मंगलमय के साक्षी बनें और किसी को भी दुःख का भागी न बनना पड़े एवम सम्पूर्ण वसुधा है परिवार हमारा जैसे पुरातन चिंतन के भाव को हृदय में लेकर कार्य करते हैं। यह मेरा है , यह पराया है.. ऐसा छोटे हृदय वाले ही सोचते हैं। उदार हृदय वाले के लिए समस्त विश्व परिवार के समान है। इस कथन को राष्ट्र व जनसेवा के लिए पहचान रखने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बिहार के कार्यकर्ताओं ने हर विषम परिस्थितियों में सिद्ध कर दिखाया है।
बताया बिहार के गांव-गांव तक इस अभियान को पहुंचाने को लेकर विद्यार्थी परिषद की ओर से पांच-पांच युवाओं की 500 टीमें तैयार हुई हैं। जो 30,000 गॉंवों तक अपनी सेवा कार्य डोर टू डोर पहुंचा रही है। टीम के प्रत्येक सदस्य सुरक्षा मानकों से पूर्ण हैं। वे पीपीई किट, फेस शील्ड, ग्लब्स, सैनिटाइजर, थर्मल गन, ऑक्सिमिटर और मास्क से लैस होकर इस अभियान में लगे हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सभी कार्यकर्ता मिशन आरोग्य रक्षक के माध्यम से प्रत्येक की सेवा कर रहे हैं। वे सदैव स्वस्थ रहें इस मंशा से हम उनकी थर्मल स्क्रीनिंग, शरीर के तापमान की जांच, ऑक्सीजन लेवल जांच रहे हैं। उन्हें टीकाकरण कराने को लेके जागरूक करने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आवश्यक दवाएं भी दे रहे हैं।