पुणें की एक सैनिटाइजर फैक्ट्री में भीषण आग लगने से कई मजदूरों की मौत हो गई है। मजदूरों में महिलाएं भी शामिल हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद हैं, आग बुझाने की कोशिश जारी है।
सुनील कुमार/एफ़एमटीएस न्यूज़
हाइलाइट्स:
- अब तक 11 लोगों की लाश बाहर निकाली गई है, 6 लोग अब भी लापता
- आग पर अभी तक काबू नहीं पाया गया है
- दमकल विभाग की कोशिशें जारी।
पुणे
पुणे की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है। जिस फैक्ट्री में आग लगी है वो सैनिटाइजर बनाने की बताई जा रही है। इस कारखाने में ज्यादातर महिलायें काम करती थीं। इस अग्निकांड में कुल 17 लोगों के मौत की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि आग लगने के बाद 15 महिलायें और 2 पुरुष कारखाने से बाहर नहीं निकल पाएं हैं।
जानकारी के मुताबिक अब तक 11 लोगों की लाश बाहर निकाली गई है। वहीं 6 लोग अब भी लापता हैं। दमकल विभाग के मुताबिक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद है। लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
20 लोगों को बचाया गया-दमकल विभाग
दमकल विभाग की ओर से बताया गया है कि जिस वक्त आग लगी, उस समय यहां 37 कर्मचारी काम कर रहे थे। 11 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। वहीं 20 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है।
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप एफएमटीएस न्यूज़ पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें। आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ www.fmtsnews.com पर…
Fmts News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें एफ़एमटीएस न्यूज़ ऐप