हेमंत झा / एफएमटीएस न्यूज / रिपोर्टर
वेटरन्स इंडिया पूर्व सैनिकों के संगठन द्वारा लक्ष्मी नगर सोसायटी के सहयोग से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बच्चों के बीच साइकिल प्रतियोगिता का आयोजन कर पर्यावरण को संतुलित एवं सुरक्षित रखने का दिया संदेश, कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण, ऑक्सीजन की कमी के बारे में बच्चों को अवगत कराया गया,
15 बच्चों के बीच धीमी साइकिल रेस प्रतियोगिता करवाया गया प्रतिभागियों को संगठन के अध्यक्ष सुबेदार मेजर रामबाबू महतो एवं सचिव राम इकबाल भगत द्वारा प्रशस्तिपत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया! कुणाल नमन, विश्वनाथ, शिवम, मोहन, आदिल, शम्स सितारे, कमर समीर, युवराज, प्रिन्स ने प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया, कार्यक्रम का संचालन कर रहे पूर्व सैनिक अनिल कुमार ने बताया पर्यावरण असंतुलित होने के कारण ग्लोबल वार्मिंग भूकंप महामारी जैसे विषम परिस्थितियों का सामना हम सभी को करना पड़ रहा है छोटे-छोटे बच्चों पर इसका काफी प्रभाव पड़ रहा है
लॉकडाउन की वजह से बच्चे घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं जिसके कारण बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास बाधित है इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों में नई ऊर्जा का संचार एवं पर्यावरण के प्रति चेतना बढी है, बच्चे काफी खुश और उत्साहित महसूस कर रहे थे! संरक्षक डॉ प्रतिमा आनंद ने सभी बच्चों को बिस्किट टॉफी भेंट कर प्रोत्साहित किया, आयोजन को सफल बनाने में युवा टीम के अध्यक्ष मुकेश यादव, संयोजक अग्नेय कुमार,धीरज सिंह, रोहित कुमार,रिंकु कुमारी, शिक्षक मुकेश रजक, संजय प्रसाद, राजीव की भूमिका सराहनीय रहा!