Health

बिहार पटना से आई कुछ राहत की खबर, फिर भी संक्रमण की दर तीसरे दिन भी 2000 से नीचे, 1702 नए संक्रमित मिले

Spread the love

रवि शंकर /FMTS न्यूज़/सीनियर रिपोर्टर /पटना

पटना जिले में पिछले 24 घंटे में 1702 नए संक्रमित मिले। इसके साथ ही लगातार तीन दिनों से इस जिले में संक्रमण की दर 2000 कम रही है। 09 मई को 1646 जबकि 10 मई को 1745 मरीज मिले थे। पटना में पिछले छह दिनों में 14,200 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए। वहीं, इस दौरान 13,876 नए संक्रमितों की पहचान की गई। इस दौरान कोरोना संक्रमित 127 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 05 मई तक पटना में 1,15,183 संक्रमितों की पहचान हुई थी। जबकि 11 मई तक संक्रमितों की संख्या 1,29,059 हो गयी। जबकि 05 मई तक जहां पटना में स्वस्थ होने वाले संक्रमितों की संख्या 93,834 थी, वो बढ़कर 11 मई तक 1 लाख 08 हजार 34 हो गयी। दूसरी ओर, 05 मई तक पटना में कोरोना संक्रमित 862 मरीजों की मौत हुई थी जबकि 11 मई तक मृतकों की संख्या 989 हो गयी।

छह दिनों में कम हुए सक्रिय मरीज  
पटना में पिछले छह दिनों में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या में भी गिरावट आई है। 11 मई को सक्रिय मरीजों की संख्या कम होकर 20,036 हो गयी। प्रतिदिन एक हजार से अधिक नए संक्रमित मरीजों की पहचान के बावजूद सक्रिय मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की गई है।

तिथि- नए संक्रमित मिले
05 मई-   2420
06 मई-   3665
07 मई-   2410
08 मई-   2498
09 मई-   1646
10 मई-   1745
11 मई-   1702

fmtscarrierinfo@gmail.com
आज हमारे भारत वर्ष में बहुत सारे न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिका अपने प्रसारण कर रहे हैं । हमें जो दिखाया जा रहा है , हम उसे ही हम सच मान लेते हैं क्योंकि हम लोग समाचार को समाज का आईना मानते हैं । वर्तमान समय में सही एवं गलत समाचार में अंतर करना काफी मुश्किल है,क्योंकि समाचार बेचा जा रहा है, न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिकाओं का बाज़ारीकरण हो गया है , जिस कारण से न्यूज़ कम और व्यापार ज्यादा हो रहा है । ऐसे समय में मैं अपने न्यूज़ चैनल एफएमटीएस न्यूज़ के माध्यम से सच को आपके सामने रखना चाहता हूं I समाज को यह बताना चाहता हूं कि समाचार का सही मतलब सच्ची खबरों से है , उस सच्चाई को आपके सामने लाना चाहता हूं, जो आपको दिखाया नहीं जा रहा है । एफएमटीएस न्यूज़ चैनल के माध्यम से भारतवर्ष साहित दुनिया के प्रत्येक वर्ग के लोगों के हित में कार्य करना चाहता हूं, अपने देश को सशक्त करना चाहता हूं और देश के विकास में पूर्ण सहयोग करना चाहता हूं, साथ ही इस प्रण एवं प्रतिष्ठा के साथ सच की तलाश कर सच्ची खबर आप तक पहुंचाना चाहता हूं और धर्म और जात पात के नाम पर देश को तोड़ने वाले लोगों पर गहरा आघात करना चाहता हूं । मैं देशवासियों साहित दुनिया को बताना चाहता हूं कि अब समय आ गया है एकजुट होकर देश के विकास एवं शुद्धिकरण के लिए कार्य करें और हमारे द्वारा लिए गए संकल्प “सच है तो दिखेगा’’ को पूरा करने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें और साथ ही सभी देशवासियों साहित दुनिया वाले से निवेदन करना चाहता हूं कि आप भी संकल्प लें कि किसी भी गलत समाचार प्रसारण का पूर्ण विरोध करें एवं उसे वायरल होने से रोके। जय हिंद ! जय भारत !! जय राष्ट्र! जय एफ़एमटीएस न्यूज़ !!
https://fmtsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *