रवि शंकर /FMTS न्यूज़/सीनियर रिपोर्टर /पटना
पटना जिले में पिछले 24 घंटे में 1702 नए संक्रमित मिले। इसके साथ ही लगातार तीन दिनों से इस जिले में संक्रमण की दर 2000 कम रही है। 09 मई को 1646 जबकि 10 मई को 1745 मरीज मिले थे। पटना में पिछले छह दिनों में 14,200 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए। वहीं, इस दौरान 13,876 नए संक्रमितों की पहचान की गई। इस दौरान कोरोना संक्रमित 127 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 05 मई तक पटना में 1,15,183 संक्रमितों की पहचान हुई थी। जबकि 11 मई तक संक्रमितों की संख्या 1,29,059 हो गयी। जबकि 05 मई तक जहां पटना में स्वस्थ होने वाले संक्रमितों की संख्या 93,834 थी, वो बढ़कर 11 मई तक 1 लाख 08 हजार 34 हो गयी। दूसरी ओर, 05 मई तक पटना में कोरोना संक्रमित 862 मरीजों की मौत हुई थी जबकि 11 मई तक मृतकों की संख्या 989 हो गयी।
छह दिनों में कम हुए सक्रिय मरीज
पटना में पिछले छह दिनों में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या में भी गिरावट आई है। 11 मई को सक्रिय मरीजों की संख्या कम होकर 20,036 हो गयी। प्रतिदिन एक हजार से अधिक नए संक्रमित मरीजों की पहचान के बावजूद सक्रिय मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की गई है।
तिथि- नए संक्रमित मिले
05 मई- 2420
06 मई- 3665
07 मई- 2410
08 मई- 2498
09 मई- 1646
10 मई- 1745
11 मई- 1702