कुन्दन सिंह / एफएमटीएस न्यूज / रिपोर्टर
बाढ अनुमंडल के अथमलगोला पर्खन्ड के कल्यानपुर पंचायत के कासीमपुर डाढी गांव मे करोना वैक्सीन के लिये लोगो को अत्यंत जागरुक देखा गया। लोगो मे इतना उत्साह दिखा कि गांव के सभी 18 वर्ष और 45 के ऊपर के आयु के सभी महीला और परुष वैक्सीन लेने के लिये टिकाकरण केम्प पर पहुच कर अपने बारी का इन्तजार करने लगे।कुल 120 लोगों को ही वेक्सीन लग पाया
जबकी इस संख्या के दुगने लोग निराश होकर घर लोट गये।
पंचायत के सरपंच छोटन सिंह ने कहा की हमें उम्मीद ही नही था कि लोग इतने जागरुक हैं। उन्होने कहा की पुनः सोमवार को फिर से कैपं लगाकर सभी लोगों को वक्सीनेशन करवा दिया जायेगा। गांव वालो ने कहा हमे करोना मुक्त गांव बनाना है ।