बिहार राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश सचिव सुनील कुमार ने मंगलवार को बताया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार में काफी बड़े स्तर पर बदलाव लोगों को देखने में मिलेगा। क्योंकि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के प्रति जनता में काफी गुस्सा है। “लोकसभा में कल वक्फ बिल को लेकर होने वाली चर्चा से साफ हो गया है कि कौन मुसलमानों के हक में खड़ा है और कौन उनके खिलाफ! राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपने सांसदों को व्हिप जारी कर इस बिल का विरोध करने और मुसलमानों के हितों की मजबूती से पैरवी करने का आदेश दिया है। R.J.D – राष्ट्रीय जनता दल हमेशा से मुसलमानों की आवाज रही है और आज भी उनके हक के लिए डटकर लड़ रही है। वहीं दूसरी तरफ, टीडीपी, लोजपा (रामविलास), जनता दल (यू) और नीतीश कुमार ने इस बिल के समर्थन में व्हिप जारी कर अपने सांसदों को संसद में मौजूद रहने का आदेश दिया है। ये वही लोग हैं जो मुसलमानों के अधिकारों को कुचलने में लगे हैं। नीतीश कुमार, जो कभी समाजवाद की बात करते थे, आज भाजपा की गोद में बैठकर मुसलमान विरोधी एजेंडे को बढ़ावा दे रहे हैं। टीडीपी, लोजपा (रामविलास) और जदयू का असली चेहरा सामने आ गया है – ये सब मुसलमानों के खिलाफ खड़े हैं। मुसलमान भाइयों-बहनों, वक्त आ गया है कि हम इन मुसलमान विरोधी पार्टियों को जवाब दें और अपने हक की लड़ाई में RJD के साथ मजबूती से खड़े हों।
मुसलमानों_के_हितैषी_RJD वक्फ_बिल_का_विरोध”।