सुनील कुमार/एफएमटीएस न्यूज नेटवर्क
पटना– जिलाधिकारी पटना के आलोक में एवं अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर के निर्देश पर मंगलवार को एलआइसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के अधिकारी, दंडाधिकारी और पुलिस कर्मियों मौजूदगी में कार्रवाई की गयी। यह जानकारी एलआइसी हाउसिंग फाइनेंस ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. विज्ञप्ति के अनुसार स्थित उपरोक्त संपति श्रीमती रीना देवी पति प्रदीप कुमार उर्फ प्रदीप कुमार महाराज पिता श्री नंदन महाराज पता- रीना भवन सरिस्ताबाद श्री राम पथ पो+पी.एस गर्दनीबाग जिला-पटना राज्य-बिहार पिन कोड 800002 दूसरा पता -ग्राम सांगी, पो- संगी, थाना फुलपरास झंझारपुर जिला-मधुबनी राज्य-बिहार पिन कोड-847402 के ऋण खाते एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड शाखा मुजफ्फरपुर (प्रथम तल, जीवन ज्योति भवन, भारत डिवीजन कार्यालय परिसर, जिला- मुजफ्फरपुर 842002 राज्य- बिहार में बंधक राखी गयी है दिए गए ऋण का भुगतान नहीं करने के कारण जिसका सरफेसी अधिनियम 2002 के तहत जिलाधिकारी पटना कलेक्टर सह दंडाधिकारी अनुमंडल पटना सदर एवं बरीय पुलिस अधीक्षक पटना की जिला पटना के आदेशानुसार उक्त बंधक / गिरवी रखी गई संपत्ति का भौतिक कब्ज़ा / दखल कब्ज़ा 13.01.2025 सुनिक्षित किया था।
बंधक सम्पति से सम्बंधित विवरण निम्नाकिंत है।
जमीन और भवन से संबंधित संपत्ति का सारा हिस्सा और पार्सल, बिक्री के लिए डीड नं 6006 दिनांक- 15.06.2006 अनुमंडल-पटना अंचल-पटना सदर हल्का-नूतन राजधानी-2 मौजा-यारपुर राजपुताना खाता संख्या- 82, प्लॉट संख्या-583 जमाबंदी संख्या-1523/1 थाना संख्या-8/18 कुल क्षेत्रफल 1.5620 डेसीमल उप रजिस्ट्री कार्यालय पटना जिला-पटना राज्य-बिहार श्रीमती रीना देवी पति प्रदीप कुमार उर्फ प्रदीप कुमार महाराज
चौहद्दी
- उत्तर में श्री सुभाष प्रसाद पूर्व में 10 फीट चौड़ा रास्ता
- दक्षिण में श्रीमती. किरण सिंह हाल खरीदार निज प्लॉट नंबर- हाजा 3
- पश्चिम में श्री गोपाल कुमार सिंह
- पूर्व में 10 फीट चौड़ा रास्ता।
ऋण नहीं चुकाने के कारण एलआइसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड शाखा पटना द्वारा सरफेसी एक्ट- 2002 के तहत प्रदत अधिकारों का प्रयोग करते हुए बंधक रखे मकान व जमीन का अधिग्रहण मंगलवार को कर लिया गया।