कुन्दन कुमार / एफएमटीएस न्यूज / रिपोर्टर
मधेपुरा (madhepura) जिले से रिश्तों को कलंकित कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर एक युवक पर अपनी साली (Sister In Law) को भगा कर ले जाने का आरोप लगा है। युवक (Youth) ने इसके लिए अपनी गलती भी स्वीकार की है। इसके के बाद ग्रामीणों ने (Villagers) जीजा (Brother in law) को पकड़ लिया और उसके साथ क्या-क्या गलत व्यवहार (misbehavior) किया। सुनने वाले भी दंग रह जा रहे हैं।
मधेपुरा जिले के सदर अनुमंडल के श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरैनी वार्ड नंबर 10 से यह पूरा मामला सामने आया है। यहीं पर एक युवक की खूटे से बांध कर जमकर पिटाई की गई। आरोप है कि युवक को गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए उसको पहले तो घर में बंद करके जमकर पीटा।
फिर युवक को घर से बाहर लाकर भी खूंटे में बांधकर बेरहमी से पीटा गया। जब दबंग लोगों को इतने से भी तसल्ली नहीं मिली तो उन्होंने पीड़ित जीजा को पेशाब और गर्म पानी तक भी पिलाया। जब पूरे मामले की भनक पुलिस को लगी तो पुलिस पीड़ित युवक को कब्जे में लेकर इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती करा दिया है।
पीड़ित युवक के पिरवार के लोगों का कहना है कि 3 वर्ष पहले गावं निवासी ही एक युवती से युवक का प्रेम विवाह हुआ था। इस प्रेम विवाह से लड़की के परिवार के लोग नाखुश थे, साथ ही वो इसका बदला लेने की फिराक में घूम रहे थे। वहीं इन लोगों ने अब उसी बात का बदला लेने के लिए युवक को एक साजिश के तहत गलत आरोप में फंसाकर उसके साथ मारपीट की है।
दूसरी ओर लड़की एवं आरोपी पक्ष के लोगों का कहना है कि पीड़ित बदरुद्दीन अब अपनी नाबालिग साली के साथ भी गंदा काम करने का प्रयास कर रहा था। वह नाबालिग लड़को घर से भगा कर ले गया। जब लड़की पक्ष के लोगों को इस पर शक हुआ तो बदरुद्दीन ने अपनी गलती मानी और नाबालिग साली को बरामद किया गया। इसके बाद ही ग्रामीणों का व लड़की के परिवार वालों का आक्रोश फूटा और बदरुद्दीन की पिटाई की गई।
मामले को लेकर मधेपुरा एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि युवक के साथ मारपीट की जाने की घटना के सूचना मिली है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वहां पर जांच-पड़ताल करने में जुटी है। मामले की जांच में जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।