Uncategorized

रोहतासः 15 दिनों में विवाहिता समेत सात लोगों की हुई हत्या- अरमान

Spread the love

अरमान अंसारी/एफएमटीएस न्यूज नेटवर्क रोहतास बिहार। सासाराम, एफएमटीएस न्यूज संवाददाता। जिले में बीते 15 दिनों में हत्या की 7 घटनाएं हुई हैं। इसमें सबसे अधिक महिलाओं की हत्या की गई है। वहीं अधिकांश मामलों में पुलिस अनुसंधान पूरा करने का दावा कर रही है। बावजूद इसके पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहे हैं।बताया जाता है कि जिले में सबसे अधिक काराकाट थाना क्षेत्र में हत्या की घटनाएं हुई है। हालांकि अधिकांश थाना क्षेत्रों में पुलिस की सक्रियता के कारण अपराधी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हुए। यहीं लोगों की मानें तो जब महिला-पुरुष घर से लापता व गायब होते हैं और इसकी सूचना पुलिस को दी जाती है। तब पुलिस खामोश रहती है। दो-तीन दिनों बाद शव बरामद होता है, तब पुलिस हरकत में आती है और हाथ-पांव चलाने लगती है। बताया कि पुलिस की ओर से समय रहते कार्रवाई की जाती तो इन घटनाओं को रोका जा सकता था। हालांकि कई ऐसे मामलों में पुलिस ने कार्रवाई भी की है।

केस 1

कच्छवां थाना क्षेत्र अंतर्गत 12 मार्च की रात घर से गायब युवती की लाश लेवा गांव से बरामद की गयी थी। परिजन युवती की हत्या कर शव को उक्त स्थान पर फेंके जाने का आरोप लगा रहे हैं। मृतका की पहचान लेवा गांव के स्व. राजेश्वर पासवान की 17 वर्षीय पुत्री रचना कुमारी के रूप में की गई थी। मामले में पुलिस अब तक कार्रवाई नहीं की गई। मृतका की लाश 13 मार्च को बरामद की गयी थी। 18 दिन बाद भी पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला है।

केस 2

काराकाट थाना क्षेत्र के करूप-गोपलापुर गांव के समीप 16 मार्च को कार से रौंद कर एक युवक ने साद की जान ले ली थी। मृतक संझौर्ती थाना क्षेत्र के मोतिहारी गांव के श्रीराम सकल सिंह के पुत्र सुभाष सिंह थे। वहीं मामले के आरोपित साद संझौली थाना क्षेत्र के चवरिया गांव के धर्मेन्द्र कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दी है। परिजन हत्यारे को सजा दिलाने के लिए स्पीडी ट्रायल कराने की मांग कर रहे हैं।

कैस 3

बागान से लकड़ी तोड़ने को लेकर 23 मार्च को महादलित युवक की बुरी तरह से पिटाई की गई थी। बाद में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में बागान मालिक काराकाट बाना के चिकसिल निवासी हजारी यादव के पुत्र नारद यादव पर मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया गया। जिसे पुलिस गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। बावजूद इसके पीड़ित परिवार न्धाय की गुहार लगा रहे हैं।

केस 4

चुटिया थाना क्षेत्र के लियरा कला गांव में 15 मार्च को पावर सब स्टेशन के समीप गला घोटकर मां-बेटी की हत्या कर दी गई यी। पुलिस ने शव बरामद कर त्वरित अनुसंधान करते हुए घटना में शामिल पिता-पुत्र को मौके से दबोच ली थी। पुलिस के अनुसार, दोनों ने मिलकर मां-बेटी की हत्या की थी। पूछताछ में दोनों ने बताया कि बेटी अपनी मर्जी से शादी करना चाहती थी। जबकि वे दूसरी जगह करना चाहते थे। मृतकों में 48 वर्षीय पार्वती देवी व उसकी 20 वर्षीय पुत्री प्रतिमा शामिल थीं।

केस 5

17 मार्च को अमझोर थाना के सरैया गांव में पति-पत्नी के बीच पैसे के विवाद में अधेड़ महिला की हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी। जांच के दौरान पुलिस ने महिला की लाश सोन नद किनारे तुतही नाला से बरामद की थी। मृत महिला अकमिलन बीबी सरैया के बिकाऊ अंसारी की पत्नी थी।

केस 6

शिवसागर थाना क्षेत्र के कुम्हऊ गांव में एक विवाहिता की हत्या कर दी गई थी।
 एक विवाहिता की हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद आरोपित फरार हो गये। घटना 12 मार्च की बतायी गई है। मामले में मृतका के परिजनों द्वारा पति राजा को आरोपित किया गया था। मामले में कार्रवाई करते हुए हुए आरोपित पत्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

केस 7

16 मार्च 2025 को पति-पत्नी के आपसी विवाद में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर रोहतास थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित पति गुड्डु सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मृतका की पहचान सुषमा देरी पति गुड्डु सिंह तुम्बा निवासी के रूप में हुई थी।

एफएमटीएस न्यूज संवाददाता अरमान से बीते दिनों एसपी रोहतास रौशन कुमार जी से हुई बात में अपने सफाई में क्या बताए पढ़िए जिले में पिछले 15 दिनों के अंदर के अंदर जितनी भी हत्या की घटनाएं हुई हैं, लगभग सभी में अनुसंधान पूरा किया गया है। कोई भी मामला लंबित नहीं है। कुछ मामले में गिरफ्तारी भले ही नहीं हुई हो, लेकिन अनुसंधान पूरा किया गया है। बचे हुए आरोपित को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।– रौशन कुमार, एसपी रोहतास।

fmtscarrierinfo@gmail.com
आज हमारे भारत वर्ष में बहुत सारे न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिका अपने प्रसारण कर रहे हैं । हमें जो दिखाया जा रहा है , हम उसे ही हम सच मान लेते हैं क्योंकि हम लोग समाचार को समाज का आईना मानते हैं । वर्तमान समय में सही एवं गलत समाचार में अंतर करना काफी मुश्किल है,क्योंकि समाचार बेचा जा रहा है, न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिकाओं का बाज़ारीकरण हो गया है , जिस कारण से न्यूज़ कम और व्यापार ज्यादा हो रहा है । ऐसे समय में मैं अपने न्यूज़ चैनल एफएमटीएस न्यूज़ के माध्यम से सच को आपके सामने रखना चाहता हूं I समाज को यह बताना चाहता हूं कि समाचार का सही मतलब सच्ची खबरों से है , उस सच्चाई को आपके सामने लाना चाहता हूं, जो आपको दिखाया नहीं जा रहा है । एफएमटीएस न्यूज़ चैनल के माध्यम से भारतवर्ष साहित दुनिया के प्रत्येक वर्ग के लोगों के हित में कार्य करना चाहता हूं, अपने देश को सशक्त करना चाहता हूं और देश के विकास में पूर्ण सहयोग करना चाहता हूं, साथ ही इस प्रण एवं प्रतिष्ठा के साथ सच की तलाश कर सच्ची खबर आप तक पहुंचाना चाहता हूं और धर्म और जात पात के नाम पर देश को तोड़ने वाले लोगों पर गहरा आघात करना चाहता हूं । मैं देशवासियों साहित दुनिया को बताना चाहता हूं कि अब समय आ गया है एकजुट होकर देश के विकास एवं शुद्धिकरण के लिए कार्य करें और हमारे द्वारा लिए गए संकल्प “सच है तो दिखेगा’’ को पूरा करने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें और साथ ही सभी देशवासियों साहित दुनिया वाले से निवेदन करना चाहता हूं कि आप भी संकल्प लें कि किसी भी गलत समाचार प्रसारण का पूर्ण विरोध करें एवं उसे वायरल होने से रोके। जय हिंद ! जय भारत !! जय राष्ट्र! जय एफ़एमटीएस न्यूज़ !!
https://fmtsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *