ये कहना हैं भोरे विधानसभा के कटेया प्रखंड के पड़रिया पंचायत के कल्यानापुर गाँव से घुरनाकुण्ड जाने वाले मुख्य सड़क बहुत ही बड़ी मजाक बन के आ रहा हैं ओ भी सुनील_कुमार जी माननीय विधायक भोरे विधानसभा सह मंत्री बिहार सरकार में मंत्री रहते हुए पहली वरसात का ही यह दूर दशा देखना पड़ रहा हैं !
विकास पुरुष #नितीश_जी यही विकास है पहले बिहार देख लीजिए तब दिल्ली के बारे में सोचिएगा अभी तो सारा ध्यान आपका दिल्ली पर हैं दिल्ली से फुर्सत मिले तो बिहार को भी देखिए अभी पहली बरसात में यह हाल है !

साथ ही क्या सुनील कुमार जी माननीय विधायक भोरे विधानसभा सह मंत्री बिहार सरकार आप तो वोट मांगने आते हैं तो कहते हैं कि सारा विकास कर देंगे यही विकास है आपका आपके भाई भी पूर्व विधायक रहे वह भी इसी रास्ते से आए थे वोट मांगने के लिए!
स्थानीय लोगो में राजकिशोर यादव,कमलदेव प्रसाद,पंकज यादव,सचिन, मंटू सिंह ,अमर यादव
Post Views: 5,359