CORONA UPDATE बिहार

लापरवाह लोगों की वजह से बिमार हो रही महादेव की नगरी,तिन गुना बढे कोरोना मरिज

Spread the love

जी पी सोनी की कलम से

बनारस में अनलॉक के बाद लापरवाही और मनमानी अब आमलोगो पर भारी पड़ती दिख रही है। इसका संकेत शुक्रवार की मेडिकल रिपोर्ट से मिला जिसमें 22 नए पॉजिटिव मिले जबकि आठ मरीज ही स्वस्थ घोषित हुए हैं। 24 घंटे के अंदर संक्रमण में तीन गुना से अधिक बढ़ोतरी साबित रही है कि कोविड प्रोटोकॉल को नजरंदाज कर लोग अब वायरस को न्योता देने लगे हैं। वायरस के ये न्योतेबाज शहर से लेकर गांव तक मिले हैं। इससे पहले 10 जून को 25 संक्रमित चिह्नित हुए थे। एक्टिव केस भी बढ़कर 155 हो गए हैं।
शुक्रवार की रिपोर्ट से वाराणसी स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित हो गया है। पिछले एक हफ्ते में संक्रमण एक से 19 के बीच में रहा। विभाग के अनुसार शुक्रवार की रिपोर्ट से लोगों की लापरवाही उजागर हुई है। यूं ही लापरवाही जारी रही तो कोरोना की तीसरी लहर का कहर रोक पाना मुश्किल होगा। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों, सार्वजनिक स्थलों पर पिछले एक हफ्ते से खतरनाक लापरवाहियां दिख रही हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। सरकारी दफ्तरों में भी मास्क के प्रति सजगता गायब है।
वहीं, कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन को लेकर पुलिस भी गंभीरता नहीं दिखा रही है। जबकि इसे लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने इधर बीच कई बार हिदायत दी है। लोगों को उनकी जिम्मेदारी पर छोड़ दिया गया है।


आठ और नौ वर्ष के दो बच्चे भी
शुक्रवार को चिह्नित पॉजिटिव मरीजों में महमूरगंज की शिवाजी नगर कॉलोनी का 8 वर्षीय बालक और हाथीखाना-रामनगर की 9 वर्षीय बालिका भी हैं। रामनगर के भीटी, कोदोपुर, टेंगरा मोड़, पथरी टोला में भी मरीज मिले हैं। इनके अलावा मेंटल हॉस्पिटल-पांडेयपुर, नरिया, कंचनपुर, फुलवरिया, सुंदरपुर, कबीर नगर-दुर्गाकुंड में भी वायरस ने नए शिकार बनाए हैं। चिंतनीय तथ्य यह भी है कि इन 22 मरीजों में 12 महिलाएं हैं। दूसरा, सिर्फ दो मरीजों की उम्र 50 या उससे अधिक है। बाकी सभी की उम्र आठ से 45 वर्ष के बीच की है।

वहीं वाराणसी मंडलायुक्त दिपक अग्रवाल ने कहा की कोरोना को जड़ से हटाना है तो सभी को घर व कार्यस्थल पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना ही होगा। साथ ही टीका लगवाएं और दूसरों को भी जागरूक करें।”
ईसके अलावा वाराणसी जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने जिलेवासियों से निवेदन करते हुवे कहा की संक्रमण कम होने से लोगों को लगने लगा है कि कोरोना खत्म हो रहा है। लेकिन ध्यान देने की बात यह है कि कोरोना के वैरिएंट तेजी से बदल रहे हैं। इसलिए सभी गाइडलाइन का जरूर पालन करें।”


वही सीएमओ से डॉ. वी बी सिंह का कहना था की इस महामारी को जड़ से खत्म करने में आमजन का सहयोग जरूरी है। गाइडलाइन का अक्षरश: पालन करें और कोरोना से जंग में जीत के लिए भागीदारी करें।

fmtscarrierinfo@gmail.com
आज हमारे भारत वर्ष में बहुत सारे न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिका अपने प्रसारण कर रहे हैं । हमें जो दिखाया जा रहा है , हम उसे ही हम सच मान लेते हैं क्योंकि हम लोग समाचार को समाज का आईना मानते हैं । वर्तमान समय में सही एवं गलत समाचार में अंतर करना काफी मुश्किल है,क्योंकि समाचार बेचा जा रहा है, न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिकाओं का बाज़ारीकरण हो गया है , जिस कारण से न्यूज़ कम और व्यापार ज्यादा हो रहा है । ऐसे समय में मैं अपने न्यूज़ चैनल एफएमटीएस न्यूज़ के माध्यम से सच को आपके सामने रखना चाहता हूं I समाज को यह बताना चाहता हूं कि समाचार का सही मतलब सच्ची खबरों से है , उस सच्चाई को आपके सामने लाना चाहता हूं, जो आपको दिखाया नहीं जा रहा है । एफएमटीएस न्यूज़ चैनल के माध्यम से भारतवर्ष साहित दुनिया के प्रत्येक वर्ग के लोगों के हित में कार्य करना चाहता हूं, अपने देश को सशक्त करना चाहता हूं और देश के विकास में पूर्ण सहयोग करना चाहता हूं, साथ ही इस प्रण एवं प्रतिष्ठा के साथ सच की तलाश कर सच्ची खबर आप तक पहुंचाना चाहता हूं और धर्म और जात पात के नाम पर देश को तोड़ने वाले लोगों पर गहरा आघात करना चाहता हूं । मैं देशवासियों साहित दुनिया को बताना चाहता हूं कि अब समय आ गया है एकजुट होकर देश के विकास एवं शुद्धिकरण के लिए कार्य करें और हमारे द्वारा लिए गए संकल्प “सच है तो दिखेगा’’ को पूरा करने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें और साथ ही सभी देशवासियों साहित दुनिया वाले से निवेदन करना चाहता हूं कि आप भी संकल्प लें कि किसी भी गलत समाचार प्रसारण का पूर्ण विरोध करें एवं उसे वायरल होने से रोके। जय हिंद ! जय भारत !! जय राष्ट्र! जय एफ़एमटीएस न्यूज़ !!
https://fmtsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *