बिहार रोजगार

Bihar Ration Dealer Vacancy 2022 : 6000 पदों पर होगी राशन डीलर की भर्ती, योग्यता मैट्रिक पास, जाने सबकुछ

Spread the love

सुनील कुमार/एफएमटीएस न्यूज़

Bihar Ration Dealer Vacancy Bharti 2022: आज के इस आर्टिकत में हम आपको बिहार सरकार द्वारा निकाली गई राशन डीलर के पदों के भर्ती के विषय में बता रहे है

आपको बता दें कि बिहार सरकार ने 2022 के लिए राशन डीलर की भर्ती निकाती है. यह बहाती काफी अधिक पदों पर निकाली गई है, तगभग 6000 पदों पर यह बहाती निकाली जायेगी.

इस बहाली की चयन प्रक्रिया क्या है. इसकी योग्यता क्या है, कोन कोन से डॉक्यूमेंट्स आवश्यक है आदि में.

सभी जानकारियां हम आपको बतायेंगे, इसीलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े.

बिहार की सभी लेटेस्ट सरकारी भर्ती नोटिफिकेशन से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े (अगर आप Teligram नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करे ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Bihar Ration Dealer Bharti 2022: Post Details

Post Name: Ration Dealer

Total Posts: 6000

Bihar Ration Dealer Bharti 2022: Important Dates

1) इन पदों के लिए भर्ती 3 महीने के अंदर ही लिये जायेंगे।

2) आप अपने जिले NIC Website पर इसके बारे में और अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Bihar Ration Dealer Bharti 2022: Required Eligibility Bihar Ration Dealer Bharti 2022 में आवेदन करने के लिए आपको निम्न Eligibility Criteria को पूरा करना होगा।

●आवेदक बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए।

●कम-से-कम 10 वी/ मैट्रिक पास हो।
●आवेदक को Computer Basic Knowledge होना चाहिए।

समान Educational Qualification होने पर ज्यादा उम्र वाले को प्राथमिकता दी जायेगी।

 

Bihar Ration Dealer Bharti 2022: Application Fee

जिलास्तरीय चयन समिति के बाद चुने गए आवेदक को 1000/ (एक हजार रुपये) के ट्रेजरी चालान के माध्यम से अनुज्ञप्ति शुल्क जमा करने के बाद सम्बंधित अनुमंडल पदाधिकारी सह अनुज्ञापन पदाधिकारी द्वारा अनुज्ञपति दी जाएगी.

Bihar Ration Dealer Bharti 2022: Important Documents

Bihar Ration Dealer Bharti 2022 के लिए आवेदन करने के लिए आपको निम्र डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी

Aadhar Card

• Caste Certificate

•  Income Certificate

• Domicile Certificate

• Bank Passbook

10th/Matric Certificate

•Computer Certificate

•Character Certificate

Bihar Ration Dealer Bharti 2022:

Bihar Ration Dealer Bharti 2022 में नीचे बताये गए लोगों को वरीयता दी जायेगी

शिक्षित बेरोजगार

•संबंधित पंचायत अपवा] वार्ड (नगर क्षेत्र) के निवासी

• स्वयं सहायता समूह

• महिलाओं की सहयोग समितियों

•पूर्व सैनिकों की सहयोग समितियाँ

Bihar Ration Dealer Bharti 2022:

आपको बता दें कि Bihar Ration Dealer Bharti 2022 में कुछ लोगों को आवेदन करने की मनाही है, नीचे बताये गए लोग आवेदन नहीं कर सकते।

● संसदनगर निकायों के निर्वाचित सदस्य

● विधान पार्षद

●जिला परिषद्विधायक

●पंचायत समिति के सदस्य

● पाँच वार्ड सदस्य

●मुखिया

●सरपंच

●आटा चक्की के दुकान के मालिक

Bihar Ration Dealer Bharti 2022: Stepwise Process to Apply

आपको बता दें कि इन पदों के लिए आपको Offfline Apply करना होगा इसके बाद Merit List के आधार पर आपका चयन होगा.

आवेदन करने की प्रक्रिया निम्र है

• सबसे पहले आपको अपने जिला कार्यालय के आपूर्ति विभाग में जाना होगा

• आपको इसका Application Form लना होगा

• Application Form को ध्यानपूर्वक भरे व जरूरी डॉक्यूमेंट्स के कॉपी के साथ जमा कर दे

Bihar Ration Dealer Bharti 2022 : Selection Process

Bihar Ration Dealer Bharti 2022 का Selection Process नीचे बताया गया है

• सबसे पहले आवेदन पत्रों की जांच सम्बंधित आपूर्ति निरीक्षक / पणन/पदाधिकारी द्वारा कराया जायेगा.

• इसके बाद अनुमंउत पदाधिकारी अपनी अनुशंसा के साथ जिला स्तरीय चपन समिति को आवेदन पत्र प्रेषित करेंगे.

• जिला स्तरीय चयन अनुशंसा के उपरांत अनुशंसा के उपरांत अनुशंसित आवेदकों को मो0 1000/- (एक हजार रूपये) के ट्रेजरी चालान के माध्यम से अनुज्ञप्ति शुल्क जमा करने के उपरांत सम्बंधित अनुमंडल पदाधिकारी सह अनुज्ञापन पदाधिकारी द्वारा अनुज्ञपति निर्गत की जाएगी.

सबसे सटीक सबसे सही समय पर जानकारी के लिए क्लिक करें www.fmtsnews.com

fmtscarrierinfo@gmail.com
आज हमारे भारत वर्ष में बहुत सारे न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिका अपने प्रसारण कर रहे हैं । हमें जो दिखाया जा रहा है , हम उसे ही हम सच मान लेते हैं क्योंकि हम लोग समाचार को समाज का आईना मानते हैं । वर्तमान समय में सही एवं गलत समाचार में अंतर करना काफी मुश्किल है,क्योंकि समाचार बेचा जा रहा है, न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिकाओं का बाज़ारीकरण हो गया है , जिस कारण से न्यूज़ कम और व्यापार ज्यादा हो रहा है । ऐसे समय में मैं अपने न्यूज़ चैनल एफएमटीएस न्यूज़ के माध्यम से सच को आपके सामने रखना चाहता हूं I समाज को यह बताना चाहता हूं कि समाचार का सही मतलब सच्ची खबरों से है , उस सच्चाई को आपके सामने लाना चाहता हूं, जो आपको दिखाया नहीं जा रहा है । एफएमटीएस न्यूज़ चैनल के माध्यम से भारतवर्ष साहित दुनिया के प्रत्येक वर्ग के लोगों के हित में कार्य करना चाहता हूं, अपने देश को सशक्त करना चाहता हूं और देश के विकास में पूर्ण सहयोग करना चाहता हूं, साथ ही इस प्रण एवं प्रतिष्ठा के साथ सच की तलाश कर सच्ची खबर आप तक पहुंचाना चाहता हूं और धर्म और जात पात के नाम पर देश को तोड़ने वाले लोगों पर गहरा आघात करना चाहता हूं । मैं देशवासियों साहित दुनिया को बताना चाहता हूं कि अब समय आ गया है एकजुट होकर देश के विकास एवं शुद्धिकरण के लिए कार्य करें और हमारे द्वारा लिए गए संकल्प “सच है तो दिखेगा’’ को पूरा करने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें और साथ ही सभी देशवासियों साहित दुनिया वाले से निवेदन करना चाहता हूं कि आप भी संकल्प लें कि किसी भी गलत समाचार प्रसारण का पूर्ण विरोध करें एवं उसे वायरल होने से रोके। जय हिंद ! जय भारत !! जय राष्ट्र! जय एफ़एमटीएस न्यूज़ !!
https://fmtsnews.com

2 Replies to “Bihar Ration Dealer Vacancy 2022 : 6000 पदों पर होगी राशन डीलर की भर्ती, योग्यता मैट्रिक पास, जाने सबकुछ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *