एफ एम टी एस न्यूज़ बिहार
बिहार राज्य में कोरोना महामारी के प्रकोप व प्रदेश में लॉकडाउन के कारण बैकों के कामकाज के समय में परिवर्तन किया गया है। अब बैंकों में आगामी 31 मई तक चार घंटे सुबह 10 बजे से दोपहर के 2 बजे ही काम होगें। इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आदेश जारी कर बैकर्स कमेटी ने बताया कि प्रदेश में बैक आगामी 31 मई तक दोपहर के 2 बजे तक ही खोलें जायेगें। बैंको में कामाकज 50 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति में किया जायेगा। बैंक में कोरोना प्रोटोकॉल के सभी नियमों को अनिवार्य रूप से पालन करना होगा।
नीतीश सरकार द्वारा कोरोना महामारी को रोकने के लिए 25 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाया गया था। सीएम नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव द्वारा अधिकारियों की समीक्षा बैठक के उपरांत फीडबैंक रिपोर्ट पर लॉकडाउनर को बढ़ाने का निर्णय लिया था।
राज्य में कोरोना संक्रमण के चलते 89 मरीजों की मौत रविवार को हो गई है। बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,832 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना संक्रमण के 6,894 नए मरीज दर्ज किए गए है।
बिहार में 1 मई मजूदर दिवस, 7 मई जुम्मे उल विदा, 13 मई ईद उल फितर, 14 मई अक्षय तृतीया और 26 मई को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर बैंक बंद रहेगें। संवाददाता, एफ एम टी एस न्यूज़ बिहार।