पवन कुमार शर्मा/एफ़एमटीएस न्यूज़/मुंगेर
मुंगेर जिले के सभी जनवितरण दुकान में सरकार की गाइडलाइंस का कमोबेश पालन किया जा रहा है सरकार द्वारा निशुल्क दुगुने राशन की व्यवस्था करने से जन वितरण प्रणाली के दुकान में अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है। संग्रामपुर प्रखंड के बड़ोनिया पंचायत के लोकप्रिय जन वितरण प्रणाली के विक्रेता रजनीति सिंह द्वारा लाभूक को कतार वंध करने महमारी से बचने की सलाह देते हुए अपने कार्य करते देखे जा सकते हैं ।
वीरेंद्र ठाकुर, सुभाष यादव, बिलास ठाकुर, मंजू देवी, मनोज मिश्रा, जय प्रकाश मिश्रा, नरोत्तम झा। आदि लोगो की उपस्थिति मे यह छायाकन किया गया।