सुनील कुमार/एफएमटीएस न्यूज़/मोतीहारी
प्रधान डाक घर समेत चम्पारण प्रमंडल के सभी डाकघरों में सोमवार को हड़ताली कर्मचारियों ने गेट पर ताला जड़ दिया। डाकघर के मेन गेट पर धरना दिया।
13सूत्री मांगों के समर्थन में डाक कर्मचारियों ने हड़ताल की। धरना के दौरान सभा व सरकार विरोधी नारे लगाये गये। धरना की अध्यक्षता डाक कर्मचारी संघ के सचिव अजय कुमार दुबे ने की। उनकी मुख्य मांगों में पुरानी पेंशन योजना लागू करने, रिक्त पदों पर अविलंब बहाल करने, जीडीसी कर्मचारियों को नियमित करने, एमटीएस रिक्तियों के खिलाफ अंशकालिक, पूर्णकालिक आकस्मिक कर्मचारियों को समायोजन करने, कोविड 19 के कारण मृत कर्मचारियों को दस लाख रुपये देने व उनके आश्रितों को अनुकंपा पर नियुक्त करने आदि शामिल है।हड़ताली कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र प्रसाद यादव, संघ के प्रांतीय संगठन सचिव श्री विपिन प्रसाद सिंह,सिकंदर राम थे।
इस अवसर पर डाकघर मोतिहारी के मुख्य द्वार पर कर्मचारियों ने श्री अजय कुमार कीता में, धरने का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें संग के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार गोरख संघ के प्रांतीय संगठन सचिन श्री विपिन प्रसाद सिंह, सचिव श्री नन्द प्रकाश पाण्डेय, सचिन सामग टि सचिव श्री कृरणा कुमार, श्री०डी० एस० संघ के सचिव श्री विाय गिरि सचिव श्री रामाकान्त सिंह, अध्यक्ष श्री गस्य नुगार पैनास्तव, सुझाल नेता श्री अमिताभ कुमार सिंह, श्री प्रभु प्रसाद, श्री अश्वनी कुमार श्री कमलेश कुमार सिंह, श्री रविशंकर कुमार, अभिजित कुमार अनुराग मार, संजय कुमार श्रीवास्तव, शाहिद दरवाश संजय सिंह,सिकंदर राम, रंजन कुमार सुनिल कुमार यजूंष कुमार प्रसाद परमानन्द तिवारी अमित रंजन पाण्डेय अमित कुमार सिंह कुनार विजोर राम ग अभिकर्ण संघ के सचिव श्री शैलेश एंड अध्यक्ष श्री संतोष कुमार, अमित सिंह, अमित दन सहित हजेरों की संख्या में मौजूद रहेi
सबसे सटीक सबसे सही समय पर जानकारी के लिए क्लिक करें www.fmtsnews.com