रवि शंकर सीनियर रिपोर्टर
बिहार में कोरोना वायरस की चपेट में अब आम लोग ही नहीं बल्कि खास भी आने लगे हैं। बीजेपी के एमएलसी टुन्ना पांडेय व बड़हड़िया विधायक बच्चा पांडेय के भाई 39 वर्षीय धनंजय पांडेय की कोरोना से मौत हो गई है।
धनंजय पांडेय की तबीयत अचानक खराब हुई थी। इसके बाद भाई बड़हरिया विधायक बच्चा पांडेय व भतीजा शक्ति सुंदरम के साथ धनजंय पांडेय ने सीवान में 24 अप्रैल को कोरोना का एन्टीजन टेस्ट करवाया। जांच में धनंजय पांडेय, बच्चा पांडेय व शक्ति सुंदरम तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पॉजिटिव आने के बाद तीनों होम क्वारन्टीन हो गए। घर पर हीं तीनों को इलाज शुरू हुआ। इस दौरान बच्चा पांडेय व शक्ति की तबीयत ठीक हो गई। लेकिन धनंजय के तबीयत में कोई सुधार होता नहीं देख बीजेपी एमएलसी टुन्नाजी पांडेय ने गोरखपुर में इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान रविवार के रात डेढ़ बजे
उनकी मौत हो गई। इधर मौत की खबर सुन एमएलसी के पैतृक गांव नेतवार में सन्नाटा पसर गया। वहीं परिजनों को सांत्वना देने के लिए लोगों का सुबह से ही तांता लगा है।