जी पी सोनी,(कैमुर)
कैमुर जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला के द्वारा नगर परिषद,भभुआ अवस्थित रैन बसेरा एवं शारदा ब्रजराज हाई स्कूल मोहनिया में कोरोना काल में संचालित सामुदायिक किचेन का निरीक्षण किया गया।जिसके तहत जिला आपदा प्रबंधन प्रशाखा के द्वारा लगातार कोविड19 संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु प्रभावी लॉकडाउन अवधि में जिला अंतर्गत रैन बसेरा,भभुआ नगर परिषद एवं शारदा ब्रजराज हाई स्कूल , मोहनिया में बेसहारा,बेघर एवं निराश्रित लोगों हेतु एवं सदर अस्पताल, भभुआ और अनुमंडल अस्पताल , मोहनिया में डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर पर कोविड संक्रमण से भर्ती हुए मरीजों के अटेंडेंट हेतु ,उक्त स्थलों पर कम्युनिटी किचन के माध्यम से दोनों समय का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
डीएम द्वारा निरीक्षण के क्रम में भोजन की क्वालिटी,साफ सफाई आदि का अवलोकन किया गया तथा निर्देश दिया कि लोगो को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अच्छी गुणवत्ता के साथ ताजा भोजन ही खिलाएं।
जिला में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहना चाहिए,जो भी बेसहारा ,विवश, लाचार व्यक्ति है वो कम्युनिटी किचेन का अवश्य लाभ उठाएं। निरीक्षण के समय उप विकास आयुक्त कैमुर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी कैमूर ,संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।