Health Reporter

Bihar News: लालगंज में पुलिस ने की छापेमारी, 42 ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त, आरोपी की दुकान पर 11 दिन पहले भी पड़ा था छापा

Spread the love

चन्दन कुमार/FMTSन्यूज़ रिपोर्टर/बिहार 

लालगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 में स्थित एक घर में बनाए गए आक्सीजन सिलेंडर के गोदाम पर पुलिस ने गुप्त सूचना पर रविवार को छापेमारी की। जिले के वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर लालगंज सीओ संतोष कुमार सिंह के छापेमारी अभियान का नेतृत्व किया। इस दौरान लालगंज, करताहां और वैशाली थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। जिसमें मौके से पुलिस ने 42 आक्सीजन सिलेंडर बरामद किए, हालांकि इस दौरान गैस गोदाम का संचालक परवेज अहमद मौका पाकर फरार हो गया।

बता दें कि लालगंज में जिस दुकान से पुलिस ने रविवार के दिन 42 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किया है। उस दुकान पर एसडीओ अरुण कुमार और एसडीपीओ राघव दयाल ने 11 दिन पहले भी छापेमारी की थी, लेकिन उस छापेमारी में पुलिस को कुछ खास बरामद नहीं हुआ था।

वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार की गई इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने बरामद किए गए सिलेंडर को बरामद किया और लालगंज थाना पर ले आई। हालांकि इस गैस गोदाम को लेकर स्थानीय लोगों की अपनी अलग राय है। स्थानीय लोगों के अनुसार गैस गोदाम मोहम्मद परवेज अहमद का है। जो आक्सीजन सिलेंडर जरूरतमंद कोरोना मरीजों की जान बचाने के लिए उपलब्ध करवाता था। दिन हो रात जिनको भी आक्सीजन की जरूरत पड़ती थी, यहां से सिलेंडर लोग ले जाते थे। यहां से लालगंज के ही नहीं दूरदराज के अस्पतालों से भी लोग सिलेंडर लेने आते थे और लेकर जाते थे।

इस दौरान छापेमारी का नेतृत्व कर रहे सीओ लालगंज संतोष कुमार सिंह ने कहा कि मो. परवेज अहमद के गोदाम से 42 सिलेंडर बरामद किए गए हैं। जिसमें कुछ सिलेंडर तो भरे हैं, जबकि कुछ खाली हैं। जिसकी रसीद उनके परिजनों को दे दी गई है। गैस गोदाम का संचालक वहां से फरार हो गया है। इस लिए ऑक्सीजन सिलेंडर के संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं हासिल हो सकी। गैस सिलेंडर को लालगंज थाने पर रखा गया है और आगे की कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन से निर्देश मांगा गया है।

ऑक्सीजन गैस सिलेंडर अवैध रूप से भंडारण और कालाबाजारी की सूचना मिली थी। इसके बाद आरोपित के घर पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान आरोपित घर से फरार हो गया। यहां से पुलिस ने 42 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किया है। इतनी बड़ी संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर का भंडार यदि सही होता तो आरोपी वहां से फरार नहीं होते। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
– सीबी शुक्ला, लालगंज थानाध्यक्ष

ताज़ा समाचार के लिए fmtsnews की वेबसाइट को विजिट करें।
fmtscarrierinfo@gmail.com
आज हमारे भारत वर्ष में बहुत सारे न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिका अपने प्रसारण कर रहे हैं । हमें जो दिखाया जा रहा है , हम उसे ही हम सच मान लेते हैं क्योंकि हम लोग समाचार को समाज का आईना मानते हैं । वर्तमान समय में सही एवं गलत समाचार में अंतर करना काफी मुश्किल है,क्योंकि समाचार बेचा जा रहा है, न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिकाओं का बाज़ारीकरण हो गया है , जिस कारण से न्यूज़ कम और व्यापार ज्यादा हो रहा है । ऐसे समय में मैं अपने न्यूज़ चैनल एफएमटीएस न्यूज़ के माध्यम से सच को आपके सामने रखना चाहता हूं I समाज को यह बताना चाहता हूं कि समाचार का सही मतलब सच्ची खबरों से है , उस सच्चाई को आपके सामने लाना चाहता हूं, जो आपको दिखाया नहीं जा रहा है । एफएमटीएस न्यूज़ चैनल के माध्यम से भारतवर्ष साहित दुनिया के प्रत्येक वर्ग के लोगों के हित में कार्य करना चाहता हूं, अपने देश को सशक्त करना चाहता हूं और देश के विकास में पूर्ण सहयोग करना चाहता हूं, साथ ही इस प्रण एवं प्रतिष्ठा के साथ सच की तलाश कर सच्ची खबर आप तक पहुंचाना चाहता हूं और धर्म और जात पात के नाम पर देश को तोड़ने वाले लोगों पर गहरा आघात करना चाहता हूं । मैं देशवासियों साहित दुनिया को बताना चाहता हूं कि अब समय आ गया है एकजुट होकर देश के विकास एवं शुद्धिकरण के लिए कार्य करें और हमारे द्वारा लिए गए संकल्प “सच है तो दिखेगा’’ को पूरा करने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें और साथ ही सभी देशवासियों साहित दुनिया वाले से निवेदन करना चाहता हूं कि आप भी संकल्प लें कि किसी भी गलत समाचार प्रसारण का पूर्ण विरोध करें एवं उसे वायरल होने से रोके। जय हिंद ! जय भारत !! जय राष्ट्र! जय एफ़एमटीएस न्यूज़ !!
https://fmtsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *