दयानंद कुमार/एफएमटीएस न्यूज़/रिपोर्टर/पटना
पटना में ट्रैफिक को बेहतर बनाने के लिए लगातार एक के बाद एक नए रोड प्रोजेक्ट पर काम किए जा रहे हैं जहां पर एक तरफ आर ब्लॉक से लेकर दीघा के बीच एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया गया है जहां पर बिना रोक-टोक और बिना किसी भी ट्रैफिक के दबाव के गाड़ी फर्राटा दौड़ती है वही अब फिर से राजधानी पटना में एक और सिक्स लेन रोड का सौगात पटना वासियों को जल्दी मिलने वाला है आपको बता दूं कि बिहटा से सरमेरा के बीच 39 किलोमीटर 6 लेन रोड बनना सुरु हो गया है आपको बता दूं कि इसका काम एनएचएआई ने शुरू कर दिया है।
बिहटा प्रखंड के कन्हौली से नालंदा जिले के सरमेरा तक जाने वाली सड़क अब 6 लेन की होगी यह सड़क पहले फोरलेन की थी लेकिन अब जल्दी से छे लेन की सड़क में तब्दील कर दिया जाएगा रामनगर से कन्हौली तक 6 लेन सड़क बनाने का काम शुरू भी कर दिया गया है खबर के अनुसार बताया जा रहा है वही इस सड़क को पटना के रिंग रोड से भी जोड़ा जाएगा ताकि वाहनों का आवागमन और भी बेहतर तरीके से हो सके।
इन इलाकों को होगा लाभ बीहटा से सरमेरा सड़क जो की 39 किलोमीटर 6 लेन रोड है इस सड़क को 60 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा वहीं सड़क बन जाने से पटना में भारी वाहनों का दबाव भी कम होगा सदीसोपुर में फ्लाईओवर का भी निर्माण कार्य चल रहा है निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद इस पर भारी वाहनों का परिचालन शुरू हो जाएगा इससे बक्सर भोजपुर अरवल जहानाबाद और गया की ओर से आने वाले भारी वाहन को पटना शहर में प्रवेश करने के बजाय अब बाहर से ही यह वाहन निकल जाएगा जिससे पटना के शहरी इलाकों में ट्रैफिक का दबाव कम होगा वही इस सड़क को 6 महीने में पूरा कर लेने का लक्ष्य है।