कुन्दन कुमार/एफ़एमटीएस रिपोर्टर/बाढ़/बख्तियारपुर
बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत अथलगोला पर्खन्ड के कमरापर गाँव मे आकाशिय बिजली गिरने से महेन्दर् राय झुलस गये/ उन्हे ईलाज हेतु बाढ भेजा गया है।
जहाँ वे खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं/ प्राप्त जानकारी के अनुसार वे प्रतीदिन अपने दिनचर्या के हिसाब से वे अपने जानवरो को खेत मे ले जाते थे।
कुछ दिन पहले ही रुपस कमरा पर गाँव के डाo नवल सिंह के छोटे पुत्र का आकशीय बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई थी। आकशीय बिजली गिरने कि घटना ज्यादा हो रही। और जान माल का भी नुकसान भी हो रहा है।