Political Reporter बिहार

तेजस्वी 20 सूत्री समिति के अध्यक्ष, अशोक उपाध्यक्ष बनाए गए व शशि रंजन सदस्य बनाए गए।

Spread the love

मंत्रिमंडल समन्वय विभाग ने अधिसूचना जारी की, 23 अन्य सदस्य मनोनीत।

शिव नारायण सिंह पटना, एफएमटीएस न्यूज ब्यूरो

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में पटना जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का गठन किया गया है। मंत्रिमंडल समन्वय विभाग ने बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी।

विभाग के अनुसार अशोक कुमार को समिति का उपाध्यक्ष बनाया गया है जबकि 23 अन्य संदस्य मनोनीत किये गए हैं। सदस्यों में शशि रंजन कांग्रेस दीघा पटना, दीनानाथ सिंह यादव, रमेश ठाकुर, देवेंद्र प्रसाद, अशोक चंद्रवंशी, रेणुका कुशवाहा, लालती देवी, पवन कुमार, रुबेल रविदास, राम ईश्वर मांझी, आसिफ कमाल, शहीद, अफरोज आलम, राजू मांझी, मनीष कुमार, मेजर चंद्रवंशी, महताब आलम, उत्तम मेहता, विजय कुमार उर्फ लालू गोप, नमिता कुमारी, पंकज यादव, रामदुलारी देवी, कमलेश कुमार, गुरुदेव दास, जितेंद्र कुमार व विजय कृष्ण शामिल हैं।

जिला स्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति में पीएचडी मंत्री ललित यादव पश्चिमी चंपारण के अध्यक्ष जबकि शत्रुघ्न कुशवाहा हुसैन,अंसारी उपाध्यक्ष होंगे, सीतामढ़ी जिले के अध्यक्ष भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और उपाध्यक्ष सुनील कुमार कुशवाहा और सत्येंद्र सिंह कुशवाहा होंगे। वैशाली के अध्यक्ष विजेंद्र प्रसाद यादव उपाध्यक्ष वैद्यनाथ चंद्रवंशी और सुभाष चंद्र सिंह होंगे। सुपौल जिला के अध्यक्ष जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा और उपाध्यक्ष संतोष कुमार होंगे।

संजय झा बनाए गए मधेपुरा जिले के अध्यक्ष

जिला स्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समित का गठन हुआ है। मधेपुरा जिला के अध्यक्ष आईपीआरडी मंत्री संजय कुमार झा और उपाध्यक्ष जयकांत यादव एवं रमेश ऋषिदेव हैं। लखीसराय की अध्यक्ष परिवहन मंत्री शीला कुमारी • और उपाध्यक्ष कालीचरण दास एवं अमरेश कुमार हैं। किशनगंज जिला के अध्यक्ष अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान और उपाध्यक्ष असगर अली पीटर हैं।

शशि रंजन जी को सदस्य बनाए जाने पर कांग्रेस सहित इंडिया गठबंधन व तमाम दीघा विधान सभा के सभी कार्यकर्ता व मतदाताओं मे खुशी की लहर छाया हुआ है। इसकी जानकारी मैनपुरा पाटलिपुत्र के शिव नारायण सिंह ने एफएमटीएस न्यूज चैनल को दिए।

fmtscarrierinfo@gmail.com
आज हमारे भारत वर्ष में बहुत सारे न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिका अपने प्रसारण कर रहे हैं । हमें जो दिखाया जा रहा है , हम उसे ही हम सच मान लेते हैं क्योंकि हम लोग समाचार को समाज का आईना मानते हैं । वर्तमान समय में सही एवं गलत समाचार में अंतर करना काफी मुश्किल है,क्योंकि समाचार बेचा जा रहा है, न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिकाओं का बाज़ारीकरण हो गया है , जिस कारण से न्यूज़ कम और व्यापार ज्यादा हो रहा है । ऐसे समय में मैं अपने न्यूज़ चैनल एफएमटीएस न्यूज़ के माध्यम से सच को आपके सामने रखना चाहता हूं I समाज को यह बताना चाहता हूं कि समाचार का सही मतलब सच्ची खबरों से है , उस सच्चाई को आपके सामने लाना चाहता हूं, जो आपको दिखाया नहीं जा रहा है । एफएमटीएस न्यूज़ चैनल के माध्यम से भारतवर्ष साहित दुनिया के प्रत्येक वर्ग के लोगों के हित में कार्य करना चाहता हूं, अपने देश को सशक्त करना चाहता हूं और देश के विकास में पूर्ण सहयोग करना चाहता हूं, साथ ही इस प्रण एवं प्रतिष्ठा के साथ सच की तलाश कर सच्ची खबर आप तक पहुंचाना चाहता हूं और धर्म और जात पात के नाम पर देश को तोड़ने वाले लोगों पर गहरा आघात करना चाहता हूं । मैं देशवासियों साहित दुनिया को बताना चाहता हूं कि अब समय आ गया है एकजुट होकर देश के विकास एवं शुद्धिकरण के लिए कार्य करें और हमारे द्वारा लिए गए संकल्प “सच है तो दिखेगा’’ को पूरा करने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें और साथ ही सभी देशवासियों साहित दुनिया वाले से निवेदन करना चाहता हूं कि आप भी संकल्प लें कि किसी भी गलत समाचार प्रसारण का पूर्ण विरोध करें एवं उसे वायरल होने से रोके। जय हिंद ! जय भारत !! जय राष्ट्र! जय एफ़एमटीएस न्यूज़ !!
https://fmtsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *