सुनील कुमार/एफएमटीएस न्यूज़/बिहार
नवादा के अम्बेडकर पुस्तकालय भवन में आज लोक जनशक्ति पार्टी का बैठक का आयोजन किया गया जिसमें लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अमर आज़ाद व, नवादा विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी रहे धीरेंद्र कुमार मुन्ना जी की मौजूदगी में की गई 31 /7/2021 को लोक जकनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी काआशीर्वाद यात्रा के तहत आगमन की तैयारी को लेकर बैठक में जिले के तमाम दलित संगठनों के कार्यकर्ताओ ने हिस्सा लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए भीम आर्मी के पूर्व जिला अध्यक्ष कमलेश। पासवान ने कहा कि स्व. रामविलास पासवान जी की जो विचारधारा सर्व समाज की रही है उनके पद चिन्हों पर चलकर ही पार्टी को मजबूती मिलेगी आदरणीय चिराग पासवान जी का जो नारा है बिहार 1st बिहारी 1st पर चलकर ही बिहार का विकास संभव है बैठक में मौजूद लोजपा it सेल जिला अध्यक्ष रितिक आर्या, समाजिक कार्यकर्ता लक्की कुमार,विजय चौधरी अयोध्या पासवान,विष्णुदेव पासवान,रविशंकर भारती, अखलेश पासवान ,राकेश पासवान इत्यादि लोगो ने भाग। लिया साथ ही सैकड़ो। लोगो ने पार्टी का सदस्ता ग्रहण किया।