International National Political Reporter बिहार

27 मई 2022 के मुख्य सामाचार

Spread the love

Honey Prakash( ROBIN)/मोतिहारी

शुक्रवार, 27 मई 2022 के मुख्य सामाचार

♨️मुख्य समाचार

◼️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए चेन्नई में साढे 28 हजार करोड़ रुपये से अधिक की छह प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला रखी

◼️प्रधानमंत्री ने व्यवसाय प्रबंधन स्नातकों से देश के आर्थिक विकास के साथ अपने सपनों को शामिल करने को कहा

◼️राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद ने देश को कोविड महामारी से लड़ने में महिलाओं के सहयोग की सराहना की

◼️प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल देश के सबसे बड़े ड्रोन महोत्‍सव- भारत ड्रोन महोत्‍सव का शुभारंभ करेंगे

◼️उपराष्‍ट्रपति एम वैंकेया नायडू सोमवार को तीन देशों गैबोन, सेनेगल और कतर की यात्रा पर रवाना होंगे

🇮🇳राष्ट्रीय

◼️सरकार ने एक अक्‍टूबर से कागज के आयात के लिए पंजीकरण अनिवार्य किया

◼️नरेंद्र मोदी सरकार की कुशल नीतियों के कारण देश की विकास दर, मुद्रास्फीति दर से अधिक है

◼️ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर फर्जी समीक्षाओं पर सरकार नजर रखे हुए हैं

◼️सड़क परिवहन मंत्रालय ने तीसरे पक्ष के लिए असीमित दायित्‍व बीमा आधार प्रीमियम से संबंधित अधिसूचना जारी की

◼️राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद केरल, महाराष्‍ट्र और मध्‍य प्रदेश के दौरे पर जा रहे हैं

🌍अंतरराष्ट्रीय

◼️विश्व बैंक प्रमुख डेविड मालप्स की चेतावनी- रूस-यूक्रेन संघर्ष बन सकता है वैश्विक मंदी का कारण

◼️संयुक्‍त राष्‍ट्र में ईरान के स्‍थाई प्रतिनिधि ने सभी को अंतर्राष्‍ट्रीय मानवीय कानून का सम्‍मान करने की अपील की

🏏खेल जगत

◼️जकार्ता में हॉकी एशिया कप में भारत ने इंडोनेशिया को 16-0 से हराकर सुपर फोर में पहुंचा

◼️तैराक आर्यन नेहरा के विश्व जूनियर चैम्पियनशिप से पहले दुबई में ट्रेनिंग करने के प्रस्ताव को मंजूरी

◼️फ्रेंच ओपन टेनिस में जोकोविच, ज़्वेरेव और स्‍पेन के कार्लोस अल्कराज़ पुरुष सिंगल्स के तीसरे दौर में पहुंचे

◼️रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर ने क्वालीफायर टू में जगह बना ली

◼️◼️एशिया कप हॉकी 2022 के अंतिम ग्रुप मैच में भारत का सामना इंडोनेशिया से

🇦🇶राज्य समाचार

◼️उत्तराखंड में चारधाम और हेमकुंट यात्रा सुचारु रूप से जारी है

◼️उत्तराखंड में सभी राजनीतिक दलों ने चंपावत विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज कर दिया

◼️हरियाणा के 140 विकास खंडों में खेती वाली जमीन से करीब 75 लाख मिट्टी के नमूने एकत्र किये जायेंगे

◼️जम्‍मू-कश्‍मीर के भद्रवाह शहर में दो दिन के लैवेंडर उत्‍सव का आयोजन

◼️भारत वर्ष 2040 तक विश्‍व में पहला जैविक खेती वाला देश बन सकता है

💰व्यापार जगत

◼️बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 54 हजार 253 पर बंद हुआ

☔आज के मौसम का पूर्वानुमान

◼️राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और मुम्‍बई में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे तथा मध्‍यम बारिश हो सकती है। कोलकाता और चेन्‍नई में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और गरज के साथ बारिश का अनुमान है। इन शहरों में तापमान 26 और 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

FMTS न्यूज़ ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और FMTS न्यूज़ से जुड़ने के लिए क्लिक करें 👇👇

www.fmtsnews.com

fmtscarrierinfo@gmail.com
आज हमारे भारत वर्ष में बहुत सारे न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिका अपने प्रसारण कर रहे हैं । हमें जो दिखाया जा रहा है , हम उसे ही हम सच मान लेते हैं क्योंकि हम लोग समाचार को समाज का आईना मानते हैं । वर्तमान समय में सही एवं गलत समाचार में अंतर करना काफी मुश्किल है,क्योंकि समाचार बेचा जा रहा है, न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिकाओं का बाज़ारीकरण हो गया है , जिस कारण से न्यूज़ कम और व्यापार ज्यादा हो रहा है । ऐसे समय में मैं अपने न्यूज़ चैनल एफएमटीएस न्यूज़ के माध्यम से सच को आपके सामने रखना चाहता हूं I समाज को यह बताना चाहता हूं कि समाचार का सही मतलब सच्ची खबरों से है , उस सच्चाई को आपके सामने लाना चाहता हूं, जो आपको दिखाया नहीं जा रहा है । एफएमटीएस न्यूज़ चैनल के माध्यम से भारतवर्ष साहित दुनिया के प्रत्येक वर्ग के लोगों के हित में कार्य करना चाहता हूं, अपने देश को सशक्त करना चाहता हूं और देश के विकास में पूर्ण सहयोग करना चाहता हूं, साथ ही इस प्रण एवं प्रतिष्ठा के साथ सच की तलाश कर सच्ची खबर आप तक पहुंचाना चाहता हूं और धर्म और जात पात के नाम पर देश को तोड़ने वाले लोगों पर गहरा आघात करना चाहता हूं । मैं देशवासियों साहित दुनिया को बताना चाहता हूं कि अब समय आ गया है एकजुट होकर देश के विकास एवं शुद्धिकरण के लिए कार्य करें और हमारे द्वारा लिए गए संकल्प “सच है तो दिखेगा’’ को पूरा करने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें और साथ ही सभी देशवासियों साहित दुनिया वाले से निवेदन करना चाहता हूं कि आप भी संकल्प लें कि किसी भी गलत समाचार प्रसारण का पूर्ण विरोध करें एवं उसे वायरल होने से रोके। जय हिंद ! जय भारत !! जय राष्ट्र! जय एफ़एमटीएस न्यूज़ !!
https://fmtsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *