शिव नारायण सिंह/एफएमटीएस न्यूज नेटवर्क चैनल/पटना
पटना एफएमटीएस न्यूज।युवा राजद के प्रदेश सचिव सुनील कुमार ने बिहार सरकार के द्वारा प्रदेश में 120386 शिक्षकों की नई नियुक्ति बीपीएससी के द्वारा करने का स्वागत किया है। उन्होंने नव नियुक्त शिक्षकों को एक साथ नियुक्ति पत्र देने को नई पीढ़ि के भविष्य निर्माण की ओर बहुत बड़ा कदम बताया है।
श्री सुनील कुमार ने कहाकि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में बनी सरकार ने अपने आरंभ कल से ही शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य किया। जिसका देश एवं अन्य दूसरे राज्य भी अनुसरण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में सबसे अधिक बजट शिक्षा विभाग का है और प्रदेश की सरकार शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए सतत प्रयासरत है। श्री सुनील कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार-तेजस्वी यादव की सरकार बनने की बाद ही बिहार में वित्त रहित विद्यालयों के शिक्षकों को अनुदान दिया जा रहा है।
श्री सुनील कुमार ने कहा मुख्यमंत्री साइकिल योजना मुख्यमंत्री पोशाक योजना सहित शिक्षा विभाग की कई योजनाओं के कारण ही बिहार शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के दृढ़ संकल्प से ही बिहार में शिक्षामित्र को शिक्षक बनकर सम्मान दिया गया। श्री सुनील कुमार ने कहा कि बिहार में शिक्षा के स्तर सुधार के लिए बिहार सरकार हर दिन कार्य कर रही है और इसके लिए एनसीईआरटी के माध्यम से पाठ्यक्रम में भी समय- समय पर बदलाव किया जा रहा है।
बिहार में एक दिन, एक साथ, एक विभाग में रिकॉर्ड तोड़ एक लाख से ज्यादा अधिक युवाओं को नौकरी का नियुक्ति पत्र देने का मतलब है कि यह गठबंधन बोलने में नहीं करने में विश्वास करती है। उन्होंनेश्री सुनील कुमार कहा कि महागठबंधन की बिहार सरकार में सीएम व डिप्टी सीएम के नेतृत्व ने अपने वादों के साथ नौकरी, सामाजिक न्याय के साथ समावेशी विकास, आर्थिक न्याय, समता और सौहार्द के सभी वादों के साथ अपनी वादा पूरा कर रहे हैं। हरेक विभाग में जैसे शिक्षक नियुक्ति, स्वास्थ्य विभाग में नियुक्ति, पुलिस विभाग में दारोगा सहित सिपाही की नियुक्ति, बीपीएससी में नियुक्ति समेत हरेक विभाग में पद का सृजन का नौकरी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपने वादे मुताबिक काम करना शुरू कर दिए हैं। इससे विरोधी लोग घबराकर अनाप शनाप बोल रहे हैं। आने वाले समय में बिहार देश के एक नंबर राज्य में गिनती होगी और महागठबंधन सरकार में विकास ही विकास दिखेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार जब से बनी है तबसे देश सिर्फ घोषणा ही किए हैं। आज तक वास्तव कोई काम नहीं हुआ है।