कुन्दन कुमार / एफएमटीएस न्यूज / रिपोर्टर
मधेपुरा में लालू रसोई की शुरआत की गयी है. अब यहाँ असहाय ,गरीब एवं जरुरतमंदों को भोजन निःशुल्क मिल पायेगा.इसकी शुरआत बुधवार से मधेपुरा राजद जिलाध्यक्ष जयकांत यादव ने अपने आवास पर किया है|
इस दौरान श्री यादव ने बताया कि लालू रसोई की शुरुआत अपने हाथों से आने वाले मरीजों और परिजन सहित जरुरतमंदों को खिलाकर किया हूँ. कहा कि कोरोना महामारी में ऐसे व्यक्ति हैं जो अपनी जिंदगी जीने के लिए मजबूर हो गए . पीड़ित व्यक्तियों के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के निर्देशानुसार एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पहल पर लालू रसोई की शुरुआत किये है . इस लालू रसोई से जरूरतमंद एवं पीड़ित लोगों को प्रत्येक दिन भोजन करवाया जाएगा |
उन्होंने सरकार के कार्यों की निंदा करते हुए कहा कि सरकार करोना काल में पूरी तरह से विफल साबित हुई है.जांच – टीकाकरण की समुचित व्यवस्था जहां नहीं की गई है वहां पॉजिटिव मरीज के इलाज की कोई व्यवस्था नहीं है यहां तक कि जरूरतमंद व्यक्ति गरीब लाचार निसहाय व्यक्ति भोजन खाने के लिए भी तरस रहे हैं. हर स्तर पर सरकारी राशि की लूट हो रही है राजद हमेशा से जनता की सेवा की है और इस विकट परिस्थिति करोना काल में भी करती रहेगी |
मौके पर चन्दवंश यादव राजद आपदा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, वरीय नेता डॉ राजेश रत्न मुन्ना, मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार,प्रभाष यादव,विष्णुदेव यादव,नारद यादव,राजद क्रीड़ा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष विकास कुमार अकेला आदि मौजूद थे |