सुनील कुमार/एफएमटीएस न्यूज नेटवर्क बिहार/मोतिहारी
ब्रावो फाउंडेशन की चंपारण- कश्मीर सद्भावना यात्रा 1 नवंबर से होगी शुरू, कराएगी प्राचीन मंदिरों का दर्शन • फाउंडेशन उठाएगी यात्रा व भोजन भत्ता का खर्च
एफएमटीएस न्यूज नेटवर्क / मोतिहारी। ब्रावो फाउंडेशन चंपारण-कश्मीर सद्भावना यात्रा निकाल रही। पांच दिवसीय यह यात्रा 1 नवंबर से शुरू हो जाएगी। यात्रा अंतर्गत श्रद्धालुओं को प्राचीन धार्मिक स्थल व मंदिरों का भ्रमण व दर्शन कराया जाएगा। इनमें शंकराचार्य मंदिर, खीर भवानी मंदिर, त्रेहगाम शिव मंदिर, मार्तंड सूर्य मंदिर व शारदापीठ-कोरीडोर शामिल हैं। फाउंडेशन ने यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की संख्या सौ निर्धारित की है। यह जानकारी ब्रावो | फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक सह ब्रावो फाउंडेशन के सीएमडी राकेश पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि जो भी श्रद्धालु चंपारण-कश्मीर सद्भावना यात्रा में शामिल होने को इच्छुक हैं, उन्हें बरियारपुर स्थित ब्रावो फाउंडेशन कार्यालय में अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद ही श्रद्धालु यात्रा में शामिल हो सकेंगे।
श्रद्धालुओं को खान-पान, यात्रा भत्ता आदि सुविधाओं का खर्च का | वहन ब्रावो फाउंडेशन स्वयं करेगी। हालांकि, कश्मीर में पड़ रही ठंड |को देखते हुए यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को अपने साथ गर्म कपड़ा साथ लेकर चलना होगा । ब्रावो फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक ने बताया | कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं को मंदिरों से जोड़ना है। क्योंकि, | मंदिर वह स्थान है जहां भक्त जन्म, मृत्यु, वृद्धावस्था, बीमारी सहित | बाकी दुनिया के साथ उलझने की धारणा से मुक्त रहने की कोशिश करता है। एक बात और कि श्रद्धालुओं को सनातक धर्म का महत्व भी बताना है। फाउंडेशन ने यात्रा का प्रारूप तैयार कर लिया है। श्रद्धालु | बापूधाम स्टेशन से दिल्ली जाएंगे। इसके बाद दिल्ली से श्रीनगर की यात्रा शुरू होगी। श्रद्धालु दिल्ली से श्रीनगर प्लेन से जाएंगे। यात्रा को | लेकर फाउंडेशन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही।