जी पी सोनी / एफएमटीएस न्यूज / रिपोर्टर
कैमुर:पिछले तिन दिनो से हो रही लगातार झमाझम बारिश की वजह से कैमुर के भभुआ प्रखंड स्थित रूपपुर पंचायत के हरिहरपुर गांव के किसानों का धान का विचड़ा डूब गया है और किसान काफी चिंतित हैं। किसानों का कहना है कि लगातार बेसमय बारिश होने के कारण हम लोग के धान का बीज का डाला हुआ डूब गया है और पानी का समुचित निकासी नहीं होने के कारण हम लोगों की चिंता बनी हुई है पिछली बार भी अंचलाधिकारी अजय श्रीवास्तव को सूचना देकर बुलाया गया था तो उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि आप लोगों की समस्या का समाधान बहुत जल्द होगा, लेकिन लगभग 1 साल का समय होने वाला है अभी तक जो उनके बाद भी अंचलाधिकारी महोदय आए हुए हैं|
उनसे भी कई बार हमारे ग्राम पंचायत रूपपुर के मुखिया महेंद्र प्रसाद और बीडीसी शिव शंकर माला के द्वारा कहा गया है लेकिन यह समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। किसानों का यह भी कहना है कि यदी जिला प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द पानी निकासी की समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो हम लोगों का खेती बर्बाद हो जाएगा और हम लोग आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाएंगे। वही कैमुर राजद किसान प्रकोष्ठ प्रधान महासचिव अक्षय कुमार कुशवाहा ने किसानों को सांत्वना देते हुवे कहा कि आप लोगों की समस्या जिला प्रशासन कैमूर से तुरंत दुर कराने की कोशिश कर रहा हूं, आशाहै जल्द ही ईसका निदान निकाला जायेगा।