Blog National बिहार रोजगार

सिर्फ चौबीसा छेत्र बुलंदशहर 2000 हजार हाई स्कूल,इंटर व बीए पास बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी से मुक्ति दिलाएगा

Spread the love

सुनील कुमार/एफ़एमटीएस न्यूज़

आज की बात एक ऐसे सख्स की बताने जा रहा हू जो अपने नहीं समाज का आईना बनकर उभरा है और वो शक्स है भारतीय जनसेवा मिशन सामाजिक संगठन-इंजीनियर लख्मीचंद यादव

2000 हजार हाई स्कूल,इंटर व बीए पास बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी से मुक्ति दिलाएगा भारतीय जनसेवा मिशन सामाजिक संगठनइंजीनियर लख्मीचंद यादव ।

वर्तमान समय में नौकरी पाना संभव नहीं है वर्तमान समय में बेरोजगारी एक समस्या है हर कोई रोजगार पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खाता है उसके बाद भी उसके हाथ निराशा लगती है रोजगार ना होने से समाज और घर परिवार में मान सम्मान नहीं मिलता नौकरी ना होने से निराश होने की आवश्यकता नहीं है।
क्योंकि भारतीय जनसेवा मिशन सामाजिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने छेड़ी बेरोजगारी को लेकर इस वक्त सबसे बड़ी मुहिम।

नोकरी में आवेदन सिर्फ चौबीसा छेत्र बुलंदशहर के बेरोजगार युवा व भारतीय जनसेवा मिशन के पदाधिकारी या उनके परिवारि के ही पढ़े लिखे युवा सदस्य करे आवेदन।, इंजीनियर लखमीचन्द यादव राष्ट्रिय अध्यक्ष भारतीय जनसेवा मिशन

आवेदन के लिए आप लोग अपना बायोडाटा हमारे मोबाइल नंबर
91 40480 435 पर भेजें। 

WWW.FMTSNEWS.COM

आइये परिचय कराते है इन्ही के जुबानी आपको पता है..इंसान की आधी मौत तो उसी दिन हो जाती है जिस दिन उसका जमीर उसके निजी स्वार्थ सिद्ध करने हेतु बड़ो के सामने बिक चुका होता है-इंजीनियर लख्मीचंद यादव।

हमारे क्रांतिकारी समाजवादी विचारों से समूचे भारतवर्ष के यादवो में दिन पर दिन एक बड़ी क्रांति आने की प्रबल संभावना बढ़ती जा रही है जिसका बड़ा रिजल्ट जल्द सभी के सामने भी आने वाला है हर रोज भारतीय जनसेवा मिशन संगठन से जुड़ने वालो के फोन आने की तादात बढ़ती जा रही है ये हम सभी के लिए गौरव की बात।

सुन लो कान खोलकर यादवो अब आपकी सहायता करने हेतु व आपकी सुध लेने के लिए- श्री रामनरेश यादव जी भी नही रहे श्री मुलायमसिंह यादव जी अब बुजुर्ग हो गए है श्री शिवपाल यादव जी की राजनीत का पतन करवा दिया गया हैं और श्री लालू यादव जैल में बंद है श्री डीपी यादव भी जैल में बंद है श्री रमाकांत यादव सत्ता से दूर है वह भी अब बुजुर्ग से हो गए है।और इंजीनियर लख्मीचंद यादव जैसा समाज की लड़ाई लड़ने वाले भी लाखो करोड़ो में एक पैदा होते हैं

अब ऐसा सम्पूर्ण भारतवर्ष में एक भी दबंग यादव वर्तमान में हैं नही जो यादव समाज के असहाय गरीब दीन दुखियों की लड़ाई को मजबूती से बड़े मंच से लड़ सके और उन्हें इंसाफ भी दिलवा सके।

इस लिए हालातो के सामने बेबस होकर हमे भारतीय जनसेवा मिशन का गठन करने पर मजबूर होना पड़ा नही तो हमे जरूरत भी क्या पड़ी थी कि हम एक सामाजिक संगठन बनाए लेकिन यादवो पर हर रोज बढ़ते जुल्म अत्याचारों ने हमे भारतीय जनसेवा मिशन संगठन बनाने पर कर दिया मजबूर इसी बीच केई वरिष्ठ आईपीएस,आईएएस व केई बड़े उधोगपतियों ने भी हमसे आग्रह किया कि लख्मीचंद जी आप सक्षम है आप एक संगठन का गठन करे जिससे यादवो का बड़े लेवल पर भला हो सके हमने उन सबके कहने पर भारतीय जनसेवा मिशन सामाजिक संगठन की नींव रख दी।

लेकिन जिन लोगो की भलाई के लिए हमने इस बेजोड़ सामाजिक संगठन की नींव रखी अभी तो वही लोग संगठन की सदस्यता ग्रहण नही कर रहे अब हम करे तो क्या करे।

हमने यादव महासभा के नाम से संगठन इस लिए नही बनाया क्योकि हमे लड़ाई तो सर्व समाज के असहाय गरीबो की लड़नी है हमें अकेले यादव समाज की लड़ाई नही लड़नी और अकेले यादवो की लड़ाई लड़ने से हम अपने लक्ष्य को हासिल भी नही नही कर सकते इस लिए हमने आईआईटी के इंजीनियरो व डॉक्टरों से भारतीय जनसेवा मिशन संगठन का नाम सर्च कराया।

और जो लोग अपने समाज के नाम पर संगठन बनाते हैं वो लोग जातिवादी भी होते हैं इस लिए हमे जातिवाद को भी बढ़ावा नही देना है क्योकि ऐसा करने से हम लोग अलग अलग समाजो में बटेंगे और ऐसा करने से हम बटकर कमजोर भी होंगे।

हमारा मन जब बहुत आहत होता हैं जब कोई दीन दुखी मदद की हर किसी से गुहार लगाता है और उसे विपत्ति में कही से भी मदद नही मिलती और अंत मे वह अकेला रह जाता है और जब वह अंत मे हमसे मदद की गुहार लगाता है तो हमे बहुत दुःख होता है उन सब के दुखों को देखकर ही हमने भारतीय जनसेवा मिशन का गठन किया ताकि दीन दुखियों तक हम जल्द से जल्द पहुच सके व उनपर जुल्म अत्याचार को जल्द से जल्द रोका जा सके।

हम समझते हैं किसी मे भी इतनी हिम्मत नही जो भारतीय जनसेवा मिशन के किसी भी सदस्य पर फिजूल मे जुल्म ज्याजादती कर सके व हमारे फोन करने के बाद किसी असहाय गरीब का सोसन व उत्पीड़न कर सके।

अगर यादवो ने भारतीय जनसेवा मिशन सामाजिक संगठनों को धरातल पर खड़ा करवाने में अब जरा सी भी भूल की तो यादवो के पास पछ्ताने सिवाय दूसरा कोई चारा नही होगा क्योकि 2022 के बाद का वक्त यादवो के लिए हो सकता है और भी ज्यादा घातक जो नकछत्र कह रहे हैं इस लिए बिना देरी किए ज्यादा से ज्यादा संख्या में सदस्य बनकर भारतीय जनसेवा मिशन सामाजिक संगठन के कारवाँ को तेज गति दी जाए।

हमे राजनीत कभी करनी नही अगर हमे राजनीत ही करनी होती तो हम अब तक कहि साठ गांठ करके विधायक एमएलसी आदि बन गए होते यह बात भी सभी को ध्यान रहे व झूठी अफवाहों से भी बचे।

संघर्ष और जनसेवा है हमारा लक्ष्य।

 

 

fmtscarrierinfo@gmail.com
आज हमारे भारत वर्ष में बहुत सारे न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिका अपने प्रसारण कर रहे हैं । हमें जो दिखाया जा रहा है , हम उसे ही हम सच मान लेते हैं क्योंकि हम लोग समाचार को समाज का आईना मानते हैं । वर्तमान समय में सही एवं गलत समाचार में अंतर करना काफी मुश्किल है,क्योंकि समाचार बेचा जा रहा है, न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिकाओं का बाज़ारीकरण हो गया है , जिस कारण से न्यूज़ कम और व्यापार ज्यादा हो रहा है । ऐसे समय में मैं अपने न्यूज़ चैनल एफएमटीएस न्यूज़ के माध्यम से सच को आपके सामने रखना चाहता हूं I समाज को यह बताना चाहता हूं कि समाचार का सही मतलब सच्ची खबरों से है , उस सच्चाई को आपके सामने लाना चाहता हूं, जो आपको दिखाया नहीं जा रहा है । एफएमटीएस न्यूज़ चैनल के माध्यम से भारतवर्ष साहित दुनिया के प्रत्येक वर्ग के लोगों के हित में कार्य करना चाहता हूं, अपने देश को सशक्त करना चाहता हूं और देश के विकास में पूर्ण सहयोग करना चाहता हूं, साथ ही इस प्रण एवं प्रतिष्ठा के साथ सच की तलाश कर सच्ची खबर आप तक पहुंचाना चाहता हूं और धर्म और जात पात के नाम पर देश को तोड़ने वाले लोगों पर गहरा आघात करना चाहता हूं । मैं देशवासियों साहित दुनिया को बताना चाहता हूं कि अब समय आ गया है एकजुट होकर देश के विकास एवं शुद्धिकरण के लिए कार्य करें और हमारे द्वारा लिए गए संकल्प “सच है तो दिखेगा’’ को पूरा करने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें और साथ ही सभी देशवासियों साहित दुनिया वाले से निवेदन करना चाहता हूं कि आप भी संकल्प लें कि किसी भी गलत समाचार प्रसारण का पूर्ण विरोध करें एवं उसे वायरल होने से रोके। जय हिंद ! जय भारत !! जय राष्ट्र! जय एफ़एमटीएस न्यूज़ !!
https://fmtsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *