शैलेश कुमार /fmtsन्यूज़ रिपोर्टर/पटना
कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में बिहार के कई जिले आ रहे हैं. बिहार में कोरोना संक्रमण का दायरा 32 जिलों में फैल गया है. पटना में भी संक्रमण के मामलों को बढ़ा दिया है. पटना जिले में पीएमसीएच के तीन डॉक्टर समेत 80 नए संक्रमित मिले। दो मरीजों की मौत पीएमसीएच के कोविड वार्ड में हो गई। इनमें से एक कैंसर पीड़ित था जबकि दूसरे 75 साल के बुजुर्ग जो कई बीमारियों से पीड़ित थे। संक्रमित तीनों डॉक्टर पूर्व में कोरोना का टीका ले चुके थे। इनमें से दो डॉक्टर मेडिसीन विभाग के हैं।
एक्टिव संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 468 हो गई है। पटना में अब कुल संक्रमितों की संख्या 53592 हो गई है। इनमें 52667 लोग अबतक स्वस्थ हो चुके हैं। एम्स पटना में शनिवार को पांच नए संक्रमित भर्ती हुए जबकि चार स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। अब कोविड वार्ड में भर्ती कुल मरीजों की संख्या 42 हो गई है। शनिवार को पटना के अलग-अलग इलाकों से नए कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं।
कंकड़बाग, चांदमारी रोड, कदमकुंआ, राजेंद्र नगर, पटना सिटी, खगौल, दानापुर पोस्टल पार्क, राजेंद्र नगर, जगदेव पथ, आशियाना नगर जैसे इलाकों से नए मरीज पाए गए हैं. पटना के सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी के मुताबिक मरीजों की पहचान का काम लगातार विभाग की तरफ से किया जा रहा है और वैक्सीनेशन का काम भी जारी है. पटना के एनएमसीएच स्थिति पैथोलॉजी विभाग के एक डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
इसके पहले शिशु रोग विभाग के 4 डॉक्टर और 2 नर्स संक्रमित हो चुके हैं. अस्पताल के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह के मुताबिक एक और डॉक्टर की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव हुई है. इनके पॉजिटिव पाए जाने के बाद पैथोलॉजी डिपार्टमेंट के अन्य डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की जांच कराई जा रही है.
any enquiry please visite www.fmtsnews.com