दयानंद कुमार / एफएमपीएस न्यूज़ /रिपोर्टर
बॉलीवुड अभिनेता शेखर सुमन की मां का निधन हो गया है। शेखर सुमन ने सोशल मीडिया पर एक बेहद ही भावुक कर देने वाला पोस्ट लिखा। शेखर ने लिखा, ‘मेरी प्यारी मां जिसे मैं इस दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करता था उनका निधन हो गया। मैं खुद को अनाथ और तबाह महसूस कर रहा हूं। हर समय हम सभी के लिए मौजूद रहने के लिए शुक्रिया मां। मैं आपको अंतिम सांस तक याद करता रहूंगा। आपके आशीर्वाद के लिए शुक्रिया’।दादी के निधन पर अध्ययन ने लिखा- हमारी प्यारी मां शांत हो गईं। वो बहुत मजबूत थीं। आखिरी सांस तक लड़ती रहीं। प्रार्थना और शांति।
बता दें कि शेखर सुमन की मां का कुछ समय पहले किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था और उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी।
शेखर के बेटे अध्ययन सुमन ने सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया था। अध्ययन सुमन ने अपने पहले पोस्ट में लिखा था, ‘ज्यादा लोग नहीं जानते होंगे लेकिन मैं हर बुधवार मंदिर जाता हूं और गणपति जी से आशीर्वाद और अच्छी सेहत मांगता हूं। इन सालों में भगवान बहुत दयालु रहा है। मैं आप सबसे निवेदन करता हूं कि मेरी दादी के लिए प्रार्थना कीजिए। बता दें कि पिछले महीने कोरोना के चलते शेखर सुमन की सास का निधन हुआ था वहीं अब उनके मां के चले जाने से वो बिल्कुल ही टूट गए।