पवन कुमार शर्मा/FMTSरिपोर्टर/मुंगेर
मुंगेर जिले के अंतरगत सभी प्रखंड में एक शाम सामुदायिक रसोई योजना का कार्यक्रम सुचारु रूप से चलाया जा रहा रसोई की व्यवस्था विद्यालय में की गई है विद्यालय के शिक्षक एवं स्थानीय पदाधिकारी अपना योगदान दे रहे हैं । यह योजना आपदा प्रबंधन विभाग पटना बिहार के आदेश पर किया जा रहा है राज्य सरकार द्वारा विभिंन प्रतिबंध के आलोक में मजदूर, निर्धन निराश्रित, एवम जरुरतमंद व्यक्ति के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है ।
जिला प्रशासन ने क्रमश जगह निर्धारित किया है मुंगेर में रैन बसेरा नगर निगम, जमालपुर में एनसी घोष +2 उच्च विद्यालय बड़ी दरियापुर खड़कपुर में राजकीय उच्च विद्यालय बरियारपुर मध्य विद्यालय महादेवा धरहरा में मध्य विद्यालय तारापुर में प्राथमिक विद्यालय गोर्गमा, असरगंज में मध्य विद्यालय चापा, टटिया बॉम्बर में जगन्नाथ उच्च विद्यालय बालिका छात्रावास एवम बुद्धूराम टेवडीवाल परियोजना कन्या उच्च विद्यालय सग्रामपुर, साथ ही सुरक्षा मानको पर विशेष ध्यान दिया गया ।