कुन्दन कुमार / एफएमटीएस न्यूज / रिपोर्टर
सहरसा। जिला के तमाम स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ केंद्रों में डाक्टर और नर्सिंग स्टाफ की शीघ्र हो नियुक्ति, अस्पताल की व्यवस्था सु²ढ़ करने और साफ सफाई की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय में युवा कांग्रेस ने रविवार को सांकेतिक धरना दिया।
धरना का नेतृत्व करते हुए युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुदीप कुमार सुमन ने कहा कि स्वास्थ जैसी बुनियादी सुविधाओं के साथ सरकार मजाक कर रही है। वैश्विक महामारी कोरोना में संपूर्ण बिहार के स्वास्थ व्यवस्था का कलई खुल गई है। उन्होंने जिलाधिकारी से सभी स्वास्थ केंद्र और उपस्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ का शीघ्र नियुक्ति कर महामारी से भयभीत जनता को बेहतर स्वास्थ सुविधा मुहैया कराने की मांग की।
कहा कि सदर अस्पताल सहरसा में सफाई और खाना के नाम लूट हो रही है। इसकी जांच आवश्यक है।। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस नेता सह एआईसीसी सदस्य केशर कुमार ने युवा कांग्रेस की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि बिहार सरकार को अब प्रदेश की जनता को भगवान भरोसे न छोड़ें। कोरोना महामारी के लगातार दो लहरों में गई जान को कम किया जा सकता था, अगर सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में ईमानदारी से काम किया होता। इस धरना में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मो. ग्याससुद्दीन, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव मृणाल कामेश, मंशु यादव, उमेश कुमार, विभूति पटेल, चंदन कुमार आदि मौजूद रहे।