आंगनबाडी सहायिका की मौत पर धृतराष्ट्र बना प्रशासन।
जी पी सोनी, डेस्क
*फूलवारीशरीफ* :- आंगनवाड़ी सहायिका की मृत्यु के 3 दिन बीतने के बाद भी नही मिला कोई सरकारी सहायता, ईधर राज्य
सरकार अपनी वाहवाही बटोरने में लगी हुई है इसी बीच सरकारी कर्मचारियों की मृत्यु हो जाने पर सरकार अनुदान और हरसम्भव मदद करने की बात तो कह रही है लेकिन यह धरातल पर दिखता नही है ।
ज्ञात हो कि पटना के फूलवारी प्रखण्ड के परसा पंचायत के खपरेल्चक की आंगनवाड़ी सहायिका की मृत्यु विगत 05 मई को ऑक्सीजन और बेड नही मिलने के कारण इलाज के अभाव में हो गई ।
उक्त घटना की सूचना मिडिया और दूरसंचार के माध्यम से सरकार को मिली है लेकिन 3 दिन बीतने के बाद भी कोई सरकारी महकमे से परिजनों से मिलने तक नही पहचे।
बीपीएल होते हुए भी परिवार को अभी तक न तो कबीर अंत्योष्टि और न ही पारिवारिक लाभ योजना की राशि दी गयी है।और प्रशासन को जैसे सांप सुंघ गया है, जैसे मानवता को कहीं दुर छोड़ आये हैं।