Honey Prakash( ROBIN)/मोतिहारी
केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने लालू यादव से जुड़े 17 ठिकानों पर छापेमारी की है. इसी के तहत सीबीआई गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र इटवा गांव पहुंची. गांव में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी और स्वरेजी हाईस्कूल के शिक्षक देवेंद्र यादव के घर सीबीआई की टीम ने करीब चार घंटे तक छापेमारी की.छापे के बाद सीबीआई टीम देवेंद्र यादव को अपने साथ ले गयी है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि देवेंद्र यादव को पूछताछ के लिए ले जाया गया है या उनके घर से बरामद दस्तावेजों की फोटो कॉपी कराने के लिए साथ ले गयी है. देवेंद्र यादव की भाभी कांति देवी ने बताया कि सीबीआई वाले देवेंद्र को काजगात फोटो स्टेट कराने के लिए ले गयी है.बताया जा रहा है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी और स्वरेजी हाईस्कूल के शिक्षक देवेंद्र यादव के घर आज करीब चार घंटे सीबीआई टीम ने छापेमारी की. देवेंद्र यादव की भाभी कांति देवी ने बताया कि कुछलोग जांच करने आए थे और कुछ कागजात की जांच की. बैंक पास बुक मिला जिसे अपने साथ लेकर चली गई.
FMTS न्यूज़ ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और FMTS न्यूज़ से जुड़ने के लिए क्लिक करें 👇👇
www.fmtsnews.com