Health Reporter

बिहार कोरोना अपडेट

Spread the love

 

रवि शंकर सीनियर रिपोर्टर

उत्तर बिहार में कोरोना से 39 लोगों की मौत
उत्तर बिहार में रविवार को कोरोना ने 39 लोगों की जान ले ली। सबसे अधिक 15 लोगों की मौत मुजफ्फरपुर में हो गई। इनमें 10 एसकेएमसीएच और पांच लोगों की मौत शहर के विभिन्न निजी अस्पतालों में हो गई। दरभंगा जिले में चार लोगों की मौत डीएमसीएच में हो गई जबकि तीन लोगों की मौत निजी अस्पतालों में हो गई। बेतिया मेडिकल कॉलेज में आठ लोगों की मौत कोरोना से हो गई। इनमें सात पश्चिमी चंपारण औरर एक व्यक्ति पूर्वी चंपारण के रहने वाले थे। समस्तीपुर में रेलवे और अन्य सरकारी अस्पतालों में आठ लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा मधुबनी में एक व्यक्ति की मौत कोरोना से हो गई।

पटना में 29 लोगों की मौत, 1646 संक्रमित 
पटना में रविवार को 1746 नए कोरोना संक्रमित मिले जबकि 29 लोगों की मौत हो गई। इनमें 12 की मौत एम्स में, आठ की पीएमसीएच में, छह की एनएमसीएच में जबकि तीन की मौत आईजीआईएमएस में हुई। एम्स में मरनेवाले में पटना के नौ जबकि पीएमसीएचम में मरनेवालों सभी आठ पटना के निवासी थे। अब कुल संक्रमितों की संख्या एक लाख 25 हजार 564 हो गई है। अबतक 102026 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं एक्टिव संक्रमितों की संख्या 22589 हो गई है। एम्स में रविवार को कुल 24 नए संक्रमित भर्ती हुए जबकि 26 लोग स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। वहीं पीएमसीएच में कुल 91 संक्रमित भर्ती हैं।

 

fmtscarrierinfo@gmail.com
आज हमारे भारत वर्ष में बहुत सारे न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिका अपने प्रसारण कर रहे हैं । हमें जो दिखाया जा रहा है , हम उसे ही हम सच मान लेते हैं क्योंकि हम लोग समाचार को समाज का आईना मानते हैं । वर्तमान समय में सही एवं गलत समाचार में अंतर करना काफी मुश्किल है,क्योंकि समाचार बेचा जा रहा है, न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिकाओं का बाज़ारीकरण हो गया है , जिस कारण से न्यूज़ कम और व्यापार ज्यादा हो रहा है । ऐसे समय में मैं अपने न्यूज़ चैनल एफएमटीएस न्यूज़ के माध्यम से सच को आपके सामने रखना चाहता हूं I समाज को यह बताना चाहता हूं कि समाचार का सही मतलब सच्ची खबरों से है , उस सच्चाई को आपके सामने लाना चाहता हूं, जो आपको दिखाया नहीं जा रहा है । एफएमटीएस न्यूज़ चैनल के माध्यम से भारतवर्ष साहित दुनिया के प्रत्येक वर्ग के लोगों के हित में कार्य करना चाहता हूं, अपने देश को सशक्त करना चाहता हूं और देश के विकास में पूर्ण सहयोग करना चाहता हूं, साथ ही इस प्रण एवं प्रतिष्ठा के साथ सच की तलाश कर सच्ची खबर आप तक पहुंचाना चाहता हूं और धर्म और जात पात के नाम पर देश को तोड़ने वाले लोगों पर गहरा आघात करना चाहता हूं । मैं देशवासियों साहित दुनिया को बताना चाहता हूं कि अब समय आ गया है एकजुट होकर देश के विकास एवं शुद्धिकरण के लिए कार्य करें और हमारे द्वारा लिए गए संकल्प “सच है तो दिखेगा’’ को पूरा करने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें और साथ ही सभी देशवासियों साहित दुनिया वाले से निवेदन करना चाहता हूं कि आप भी संकल्प लें कि किसी भी गलत समाचार प्रसारण का पूर्ण विरोध करें एवं उसे वायरल होने से रोके। जय हिंद ! जय भारत !! जय राष्ट्र! जय एफ़एमटीएस न्यूज़ !!
https://fmtsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *