Political बिहार

पूर्व पंचायत समिति सदस्य ने नव निर्वाचित प्रखंड प्रमुख को बधाई दी- हृषिकेश

Spread the love

हम सभी भाग्यशाली है कि रजनीश कुमार जैसा युर्जावान प्रमुख अपने प्रखंड को नसीब हुआ है।
युवाओं का जोश बड़ा ही निराला होता है जिधर वे चलते हैं जमाना उधर ही चलना शुरू कर देता है।
हमारे सभी शिक्षित पंससों ने प्रमुख चुनाव में जिस तरह से अपनी परिपक्वता का परिचय दिया वे सचमुच सराहनीय है।
भले ही आप हमारे भोले भाले जनता को बरगला लें लेकिन समझदार पंससों ने अपनी बौद्धिकता का परिचय देकर बता दिया की सहानुभूति हर जगह काम नहीं आने वाली।
नामचीन प्रखंड को युवा प्रमुख मुबारक हो!
हमें पूरा भरोसा है कि आप अपने नई सोच नई उम्मीद व नई शक्ति से हमारे प्रखंड को शिखर तक पहुंचाने में अवश्य सफल होंगे। -हृषिकेश कुमार पूर्व पंचायत समिति सदस्य पिपरा कोठी प्रखंड।

 

रजनीश कुमार जी प्रमुख पिपराकोठी , प्रखंड प्रमुख कार्यालय का शुभ उद्घाटन के अवसर पर रजनीश जी का स्वागत करते हुए , कार्यालय का उद्घाटन माननीय मंत्री श्री प्रमोद कुमार जी की के द्वारा हुई इस अवसर पर पूर्व प्रमुख किरण देवी भी उपस्थित रही। –ललन कुमार साह भावी प्रत्याशी मोतीहारी नगर निगम 

मोतिहारी जिला के सबसे युवा एवं लोकप्रिय प्रमुख रजनीश कुमार जी पिपरा कोठी प्रखंड के प्रमुख कार्यालय का शुभारंभ के अवसर पर। माननीय मंत्री प्रमोद कुमार जी डॉक्टर लालबाबू जी इंजीनियर ललन जी अधिवक्ता सुजीत जी ऋषिकेश जी राजू जी एवं अन्य साथी गण उपस्थित हुए। हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ।- डाक्टर संदीप कुमार साह पूर्व पंचायत समिति  प्रत्यासी

सबसे सही और सटीक जनकारी के लिए सम्पर्क करें  – www.fmtsnews.com

fmtscarrierinfo@gmail.com
आज हमारे भारत वर्ष में बहुत सारे न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिका अपने प्रसारण कर रहे हैं । हमें जो दिखाया जा रहा है , हम उसे ही हम सच मान लेते हैं क्योंकि हम लोग समाचार को समाज का आईना मानते हैं । वर्तमान समय में सही एवं गलत समाचार में अंतर करना काफी मुश्किल है,क्योंकि समाचार बेचा जा रहा है, न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिकाओं का बाज़ारीकरण हो गया है , जिस कारण से न्यूज़ कम और व्यापार ज्यादा हो रहा है । ऐसे समय में मैं अपने न्यूज़ चैनल एफएमटीएस न्यूज़ के माध्यम से सच को आपके सामने रखना चाहता हूं I समाज को यह बताना चाहता हूं कि समाचार का सही मतलब सच्ची खबरों से है , उस सच्चाई को आपके सामने लाना चाहता हूं, जो आपको दिखाया नहीं जा रहा है । एफएमटीएस न्यूज़ चैनल के माध्यम से भारतवर्ष साहित दुनिया के प्रत्येक वर्ग के लोगों के हित में कार्य करना चाहता हूं, अपने देश को सशक्त करना चाहता हूं और देश के विकास में पूर्ण सहयोग करना चाहता हूं, साथ ही इस प्रण एवं प्रतिष्ठा के साथ सच की तलाश कर सच्ची खबर आप तक पहुंचाना चाहता हूं और धर्म और जात पात के नाम पर देश को तोड़ने वाले लोगों पर गहरा आघात करना चाहता हूं । मैं देशवासियों साहित दुनिया को बताना चाहता हूं कि अब समय आ गया है एकजुट होकर देश के विकास एवं शुद्धिकरण के लिए कार्य करें और हमारे द्वारा लिए गए संकल्प “सच है तो दिखेगा’’ को पूरा करने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें और साथ ही सभी देशवासियों साहित दुनिया वाले से निवेदन करना चाहता हूं कि आप भी संकल्प लें कि किसी भी गलत समाचार प्रसारण का पूर्ण विरोध करें एवं उसे वायरल होने से रोके। जय हिंद ! जय भारत !! जय राष्ट्र! जय एफ़एमटीएस न्यूज़ !!
https://fmtsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *