हम सभी भाग्यशाली है कि रजनीश कुमार जैसा युर्जावान प्रमुख अपने प्रखंड को नसीब हुआ है।
युवाओं का जोश बड़ा ही निराला होता है जिधर वे चलते हैं जमाना उधर ही चलना शुरू कर देता है।
हमारे सभी शिक्षित पंससों ने प्रमुख चुनाव में जिस तरह से अपनी परिपक्वता का परिचय दिया वे सचमुच सराहनीय है।
भले ही आप हमारे भोले भाले जनता को बरगला लें लेकिन समझदार पंससों ने अपनी बौद्धिकता का परिचय देकर बता दिया की सहानुभूति हर जगह काम नहीं आने वाली।
नामचीन प्रखंड को युवा प्रमुख मुबारक हो!
हमें पूरा भरोसा है कि आप अपने नई सोच नई उम्मीद व नई शक्ति से हमारे प्रखंड को शिखर तक पहुंचाने में अवश्य सफल होंगे। -हृषिकेश कुमार पूर्व पंचायत समिति सदस्य पिपरा कोठी प्रखंड।
रजनीश कुमार जी प्रमुख पिपराकोठी , प्रखंड प्रमुख कार्यालय का शुभ उद्घाटन के अवसर पर रजनीश जी का स्वागत करते हुए , कार्यालय का उद्घाटन माननीय मंत्री श्री प्रमोद कुमार जी की के द्वारा हुई इस अवसर पर पूर्व प्रमुख किरण देवी भी उपस्थित रही। –ललन कुमार साह भावी प्रत्याशी मोतीहारी नगर निगम
मोतिहारी जिला के सबसे युवा एवं लोकप्रिय प्रमुख रजनीश कुमार जी पिपरा कोठी प्रखंड के प्रमुख कार्यालय का शुभारंभ के अवसर पर। माननीय मंत्री प्रमोद कुमार जी डॉक्टर लालबाबू जी इंजीनियर ललन जी अधिवक्ता सुजीत जी ऋषिकेश जी राजू जी एवं अन्य साथी गण उपस्थित हुए। हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ।- डाक्टर संदीप कुमार साह पूर्व पंचायत समिति प्रत्यासी
सबसे सही और सटीक जनकारी के लिए सम्पर्क करें – www.fmtsnews.com