International Sports

भारत ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड को चटाई धूल, सीरीज में बनाई 1-0 से लीड

Spread the love

सुनील कुमार/एफएमटीएस न्यूज़

दूसरी पारी में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. महज 27 रन तक टीम ने केएल राहुल (5) और रोहित शर्मा (21) का विकेट गंवा दिया था. वहीं कप्तान विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर सके और महज 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. यहां से चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने टीम को संभालने की कोशिश की. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई. पुजारा 45 के स्कोर पर आउट हुए. इसके कुछ देर बाद रहाणे (61) भी चलते बने और यहां से भारत संभल नहीं सका.

भारत 209 के स्कोर तक 8 विकेट गंवा चुका था, लेकिन यहां से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने 89 रन की अटूट साझेदारी कर मैच का रुख पलट दिया. शमी ने 56, जबकि बुमराह ने 34 रन की नाबाद पारी खेली. भारत ने 298/8 के स्कोर पर पारी को घोषित कर दिया. इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने सबसे ज्यादा 3 शिकार किए.

टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड दूसरी पारी में शुरुआत से ही लड़खड़ा गया. टीम ने 1.4 ओवर तक रोरी बर्न्स और डोमिनिक सिब्ले के रूप में सलामी बल्लेबाजों को खो दिया. दोनों ही खिलाड़ी अपना खाता तक नहीं खोल सके. इसके बाद कप्तान जो रूट ने टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन वह 33 रन से आगे नहीं बढ़ सके.इंग्लैंड ने 90 के स्कोर तक 7 विकेट खो दिए थे, लेकिन जोस बटलर ने टिककर बल्लेबाजी शुरू कर दी. ऐसा लग रहा था मुकाबला ड्रॉ की ओर जा रहा है, लेकिन इसी बीच इंग्लैंड ने 7 गेंदों में अंतिम 3 विकेट गंवाकर भारत को लीड बनाने का मौका दे दिया. भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 3, जबकि जसप्रीत बुमराह ने 3 शिकार किए.

England vs India, 2nd Test: Mohammed Shami ने ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर रच दिया इतिहास, कभी ना हुआ था ऐसा

इसके जवाब में इंग्लैंड ने कप्तान जो रूट के दम पर पहली इनिंग में 391 रन बनाए. इसी के साथ मेजबान टीम ने 27 रन की लीड हासिल की. जो रूट ने 18 चौकों की मदद से 180 रन बनाए. यह रूट का इस सीरीज में दूसरा शतक रहा. उनके अलावा जोस बटलर ने 57 रन टीम के खाते में जोड़े. भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 4, जबकि इशांत शर्मा ने 3 विकेट झटके.

India vs England, 2nd Test: भारत ने इंग्लैंड को लॉर्ड्स (Lord’s) में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 151 रन से मात दी. मुकाबले का पांचवें और अंतिम दिन बेहद रोमांचक रहा, जहां टीम इंडिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 272 रन का टारगेट दिया. इसके जवाब में मेजबान टीम महज 120 रन पर सिमट गई. इसी के साथ भारत ने 5 मैचों की इस सीरीज में 1-0 से लीड बना ली. शृंखला का पहला मुकाबला बारिश के चलते ड्रॉ रहा था. अब दोनों टीमों के बीच लीड्स (Headingley, Leeds) में तीसरा मैच खेला जाना है.

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 364 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 83, जबकि केएल राहुल ने 129 रन बनाए. विपक्षी टीम की ओर से जेम्स एंडरसन को सर्वाधिक 5 विकेट हाथ लगे.

fmtscarrierinfo@gmail.com
आज हमारे भारत वर्ष में बहुत सारे न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिका अपने प्रसारण कर रहे हैं । हमें जो दिखाया जा रहा है , हम उसे ही हम सच मान लेते हैं क्योंकि हम लोग समाचार को समाज का आईना मानते हैं । वर्तमान समय में सही एवं गलत समाचार में अंतर करना काफी मुश्किल है,क्योंकि समाचार बेचा जा रहा है, न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिकाओं का बाज़ारीकरण हो गया है , जिस कारण से न्यूज़ कम और व्यापार ज्यादा हो रहा है । ऐसे समय में मैं अपने न्यूज़ चैनल एफएमटीएस न्यूज़ के माध्यम से सच को आपके सामने रखना चाहता हूं I समाज को यह बताना चाहता हूं कि समाचार का सही मतलब सच्ची खबरों से है , उस सच्चाई को आपके सामने लाना चाहता हूं, जो आपको दिखाया नहीं जा रहा है । एफएमटीएस न्यूज़ चैनल के माध्यम से भारतवर्ष साहित दुनिया के प्रत्येक वर्ग के लोगों के हित में कार्य करना चाहता हूं, अपने देश को सशक्त करना चाहता हूं और देश के विकास में पूर्ण सहयोग करना चाहता हूं, साथ ही इस प्रण एवं प्रतिष्ठा के साथ सच की तलाश कर सच्ची खबर आप तक पहुंचाना चाहता हूं और धर्म और जात पात के नाम पर देश को तोड़ने वाले लोगों पर गहरा आघात करना चाहता हूं । मैं देशवासियों साहित दुनिया को बताना चाहता हूं कि अब समय आ गया है एकजुट होकर देश के विकास एवं शुद्धिकरण के लिए कार्य करें और हमारे द्वारा लिए गए संकल्प “सच है तो दिखेगा’’ को पूरा करने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें और साथ ही सभी देशवासियों साहित दुनिया वाले से निवेदन करना चाहता हूं कि आप भी संकल्प लें कि किसी भी गलत समाचार प्रसारण का पूर्ण विरोध करें एवं उसे वायरल होने से रोके। जय हिंद ! जय भारत !! जय राष्ट्र! जय एफ़एमटीएस न्यूज़ !!
https://fmtsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *