शालिनी सिंह/एफएमटीएस न्यूज़/पटना
बिहार में जहरीले शराब से हुई मृत्यु पर कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव व रिसर्च स्कॉलरशिप एवं समाज सुधारक शिव नारायण सिंह ने नीतीश सरकार को घेरा है। शिव नारायण सिंह ने कहा कि सत्ता संरक्षण में जहरीली शराब के कारण 49 लोगों की हत्या कर दी गयी है। दर्जनों की आँखों की रोशनी चली गयी। बिहार में कथित शराबबंदी है लेकिन सत्ताधारी नेताओं-पुलिस और माफिया के गठजोड़ के कारण हर चौक-चौराहों पर शराब उपलब्ध है। इतने लोग मारे गए लेकिन मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने शोक-संवेदना तक व्यक्त नहीं की। जहरीली शराब से, अपराध से प्रतिदिन सैकड़ों बिहारवासी मारे जाते है लेकिन अनैतिक और सिद्धांतहीन राजनीति के पुरोधा मा० मुख्यमंत्री और उनकी किचन कैबिनेट के लिए यह सामान्य बात है।
कितने भी लोग मारे जाए लेकिन मजाल है किसी वरीय अधिकारी पर कोई कारवाई हो? इसके विपरीत उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा? अगर शराबबंदी के बावजूद हर चौक-चौराहे व नुक्कड़ पर शराब उपलब्ध है तो क्या यह गृह विभाग और मुख्यमंत्री की विफलता नहीं है? क्या मुख्यमंत्री जी होशमंद है? क्या CM ऐसी घटनाओं पर एक्शन लेने व सोचने में सक्षम और समर्थ है? इन हत्याओं का दोषी कौन? आपको बता दें कि बिहार में जहरीली शराब पीने से मौत का आंकड़ा 49 के पार जा चुका है। जहां पर शराब के सेवन से सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई है। सीवान प्रशासन ने 49 लोगों के मौत की पुष्टि की है। हालांकि, स्थानीय लोगों का दावा है कि मौत का आंकड़ा इससे 60 से ज्यादा है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को खेरवा इलाके में जहरीली शराब का सेवन करने से आस-पास के गांव में लोगों की तबीयत बिगड़ता शुरू हुई थी।
पीड़ित लोगों को सीवान, छपरा, गोपालगंज के अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां पर कई लोगों की मौत हो गई है। जहरीली शराब के सेवन से 50 से ज्यादा लोग अस्पतालों में भर्ती हैं, कई की हालत से बेहद गंभीर बनी हुई है। आशंका जताई जा रही है कि मौत का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है। कई मरीजों की आंखों की रोशनी चली गई है और कई को उल्टी और सीने में दर्द की शिकायत है। शिव नारायण सिंह ने नीतीश कुमार को लेकर कहा कि “व्यक्तिगत तौर पर आदरणीय मुख्यमंत्री जी का हम बहुत सम्मान करते हैं, हमसे ज़्यादा ना कोई सम्मान दिया है, ना देगा लेकिन जिस प्रकार से गिरोह बनाकर उन्हें क्या खिलाया जा रहा है क्या पिलाया जा रहा है, यह बहुत चिंता की बात है!” उन्होंने आगे कहा कि नीतीश-भाजपा सरकार में बैठे लोगों की इतनी विकृत सोच है कि इन्हें लगता है कि सत्ता में बैठकर जनता का कुछ काम करने के बजाय दिनरात आदरणीय लालू जी, राहुल जी और तेजस्वी जी को गाली देना और कोसना ही कोई उपलब्धि है। वर्तमान सरकार के 10 महीने इनकी 19 सालों से रही सरकार की तरह मक्खी मारने में ही बीत गए!