Honey Prakash( ROBIN)/मोतिहारी
केसरिया थाना क्षेत्र के लालाछपरा चौक के समीप पटना से बेतिया जा रही ट्रक पर निलकमल कंपनी लदे छड़ को गत 25 मई के रात्रि मे लगभग दो बजे ट्रक के सामने एकाएक स्कार्पियो को खड़ा कर हथियार दिखाकर चाभी छिन लिया गया। उसके बाद ड्राइवर को बेहोश कर ट्रक को लूट कर भाग निकला। जिसमे ट्रक के ड्राइवर लक्ष्मण पासवान साकिन पटना ने केसरिया थाना मे एफआईआर दर्ज कराया। उसके बाद थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने जीपीएस के माध्यम से पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के सिसहनी गांव के उमेश सिंह के गोदाम से मात्र 12 घंटे के अंदर मे ट्रक सहीत दो आपराधी को गिरफ्तार कर लिया ।आपराधी (1) प्यारे खान(2)सुदंरम तीवारी दोनो साकीन दरियापुर थाना संग्रामपुर के निवासी है दोनों को पुछताछ कर जेल भेजा गया। जिसका पुष्टि थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने की।
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के वृंदावन पंचायत के सिसवा बसंत हाई स्कूल के नाइट गार्ड अभिनव कुमार की चाकू मारकर अपराधियों ने की हत्या। बीती रात्रि की है घटना। पुलिस कर रही है मामले की छानबीन। कल्याणपुर में स्कूल के रात्रि प्रहरी को चौकी गोदकर हत्या।
हाई स्कूल सिसवा बसंत में था रात्रि प्रहरी। ड्यूटी के दौरान स्कूल में बीती रात स्कूल के कमरे से खींचकर अपराधियो ने मारी है चाकू। मृतक अभिनय कुमार वृंदावन पंचायत के सिसवा वसंत गांव का था रहने वाला। कल्याणपुर पुलिस शव बरामद कर पोस्टमार्टम में भेजा।
रोहतास में गिरफ्तार हरियाणा के एटीम चोरो ने मोतिहारी में हुए एटीम चोरी में अपनी संलिप्तता किया स्वीकार…..मोतिहारी पुलिस रिमांड पर लेकर करेगी विस्तृत पूछताछ।
कल चकिया में स्वर्ण व्यवसाई दो भाइयो को गोली मारकर एक करोड़ से ज्यादा की लूट मामले में चकिया बाजार हुआ बन्द….चकिया में लगातार हो रहे वारदात से नाराज व्यवसाइयों ने करवाया है चकिया बाजार को बन्द ।
FMTS न्यूज़ ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और FMTS न्यूज़ से जुड़ने के लिए क्लिक करें
👇👇
www.fmtsnews.com