मधुबनी:-बिस्फी प्रखंड के औसी ओपी मे चेहल्लुम और इलेक्शन को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता सीओ श्रीकांत कुमार ने किया. औसी ओपी अध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने लोगो से अपील की कोविड 19 और सोशल डिस्टेंस का पालन करें और जितना जल्द से जल्द वेक्सीन ले. मतदान करने जाये तो मास्क और दो गज की दुरी बनाये रखे.
मौक़े पे:-एस आय एम पी गुप्ता. एस आय इरफ़ान अहमद. अनायतुल्लाह खा ऊर्फ मुन्ना. शम्भू कुमार. इफ़्तेख़ार जिलानी ऊर्फ लड्डू. धनराज सैनी. डा फ़सी अहमद. डॉ असलम. यूनुस. सरवन कुमार सहनी.कलाम कुरैशी अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.