वरुण सिंह / एफएमटीएस न्यूज / रिपोर्टर
पटना: सीआरपीएफ के द्वारा एक प्रतिष्ठित अस्पताल को धन और प्रतिष्ठा कि क्षति पहुंचाया गया अपने परिचित पेसेंट के लिए जिनका नाम कुन्दन कुमार बताया जा रहा है ,जो कि पटना के प्रतिष्ठित एशिया हॉस्पिटल मे admit थे। और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
इलाज के पश्चात डिसचार्ज लेते समय सीआरपीएफ 159 बटालियन के इंस्पेक्टर लेवल के प्रतिष्ठित पद पर कार्यरत केदार सिंह व उनके सहयोगियों ने अपने पद और वर्दी का दुरुपयोग करते हुए अस्पताल के नियमों को ध्वस्त किए। उन्होंने अस्पताल मे मरीज के इलाज हेतु खर्च हुए रकम को चुकाए बिना जबरदस्ती दादागिरी के बल पर मरीज को बिना डिसचार्ज कराये लेकर चले गए।
ऐसा कहते हुए बहुत दुःख होता है कि जब कानून की रक्षक ही दादागिरी पे उतर जाए तो आम जनता क्या करेगी। हम कानून और सरकार से गुजारिश करते हैं कि इस कतई नजरअंदाज ना करें जिससे जनता को उनके प्रति इज़्जत ही खत्म हो जायेगा।
ये सारी घटना का चस्मदीद गवाह और उनकी ये काली करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसे हम दिखा रहे हैं |