कुन्दन कुमार/एफ़एमटीएस न्यूज़/मधेपुरा
मधेपुरा– जिले में गुरुवार को यास तूफान के दस्तक के बाद लगातार रुक रुक हो रहे बारिश ने शहर का सूरत बिगाड़ कर रख दिया है। मुख्य मार्ग से लेकर गली गली में पानी लगा हुआ है जिससे भारी परेशानी का सामना करना पर रहा है। हर ओर केवल पानी ही पानी नजर आ रहा है। नियमित सापफ सफाई के अभाव में वर्षों से जाम पड़े नाला के कारण पानी निकासी में भी समस्या हो रही है।
लगातार दो दिन से रुक रुक कर हो रही लगातार बारिश ने नगर परिषद और सरकार की लचर व्यवस्था का पोल खोलकर रख दिया है। एक तरफ जहां गली मुहल्ले तथा सरकारी कार्यालय परिसर नदी में तब्दील नजर आ रहा है, वहीं जिला मुख्यालय से गुजरने वाली एनएच 106 एवं 107 का निर्माण कार्य वर्षो से अबरुद्ध रहने के कारण बीच सड़क पर पानी जमा हो जाने से लोगों को आवागमन में भाड़ी परेशानी हो रही है।हैरत की बात तो यह है कि शहर से गुजरने बाली एनएच पर जमा पानी के लिए निर्माण एजेंसी के इंजीनियर मीमांसा तोमर जहां जिला प्रसाशन को दोषी और लापरवाह बता रहें हैं वहीं एनएच के सहायक अभियंता अनिल कुमार कह रहे हैं कि सिर्फ बिहार सरकार के अधिकारी और स्थानीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेस करते रहते हैं तो निर्माण कार्य कहाँ से होगा।
मधेपुरा सिविल एसडीओ कार्यालय, सदर अस्पताल परिसर,कॉलेज चौंक,पूर्णिया गोला,कर्पूरी चौंक सहित दर्जनों सरकारी कार्यालयों और गली मोहल्ले में भयंकर जल जमाव की स्थिति बनी हुई है। इसके अलावे समाहरणालय के सामने सड़क पर वृक्ष गिर जाने से आवागमन बाधित हो गया है,जिसे हटाने का प्रयास किया जा रहा है। तूफान और बारिश ने हरी सब्जियों एवं पशुओं का हरा चारा, दलहन फसल, आम,लीची को काफी नुकसान पहुंचाया है। एनएच निर्माण कार्य में लगे अभियंता बताते है कि हमलोग काम लगातार कर रहे है अब पानी हो गया है तो परेशानी का सामना करना पड़ रहा है फिर भी लगे हुए है।वो कहते है कि पूर्व से बना नाला जाम है जिसमे पानी जाने में परेशानी हो रहा है .फिर भी लगातार लगे हुए है कि इस समस्या को दूर किया