चंदन कुमार/एफएमटीस न्यूज़/मोतीहारी
मोतिहारी के मननपुर गांव मे नेहा कुमारी की हत्या कर शव को जलाने का मामला सामने आया है। हत्या का आरोप परिजनों पर ही लगा है। साक्ष्य को खत्म करने के लिए लाश को जला दिया गया। परिजनों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लग रहा है। मृतक के पिता चंदन शर्मा ने थाने में कहा है कि 1 लाख रुपए के लिए उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है। पिता की शिकायत के बाद थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।
पिछले साल हुई थी शादी
लड़की का परिवार बेतिया के केहुनिया बढईया टोला का रहने वाला है। मृतक के पिता चंदन शर्मा के मुताबिक उन्होंने अपनी बेटी नेहा कुमारी की शादी मोतिहारी जिले के मननपुर गांव में की थी। रामचंद्र शर्मा के बेटे राजू शर्मा से 30 जनवरी 2020 को शादी हुई थी। उन्होंने बताया कि चार लाख नकद के साथ ज्वेलरी भी दहेज के तौर पर दी गई थी। शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा। लेकिन कुछ समय के बाद पति राजू शर्मा समेत परिवार के अन्य सदस्य एक लाख रूपया मायके से मांगने का दबाव देने लेगे । इसकी सूचना बेटी नेहा ने फोन पर दी थी।
घर से लोग फरार
घर में विवाद बढ़ने पर गांव में पंचायत भी हुई थी । चंदन शर्मा ने बताया कि इसके बाद सोमवार को मोबाइल पर फोन आया कि बेटी की तबियत खराब है । शाम में बेटी का गांव पहुंचा तो घर में कोई नहीं दिखा। जानकारी लेने पर पता चाल कि बेटी की हत्या कर साक्ष्य को मिटाने के लिए शव को जला दिया गया है। इस संबध मे थानाध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद यादव ने बताया की मृतक के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।