जी पी सोनी(कैमूर)
कैमूर में सोमवार को तेज बारिश और आकाशीय बिजली जिले पर कहर बनकर टूटी, जिसके कारण रामपुर के एक युवक और रामगढ़ की युवती की बिजली गिरने से मौत हो गयी,एवं 9 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए बताते चलें कि सोमवार को कैमूर के रामपुर प्रखंड के करमचट थाना क्षेत्र में बाराडीह गांव में मंगलवार को एक शादी समारोह की चर्चा को लेकर तेज बारिश में बरगद के पेड़ के नीचे चर्चा कर रहे गांव के ही 15 लोगों पर आकाशीय बिजली गिर गई जिसमें से एक पिंटू मल्लाह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और तकरीबन 9 लोग बुरी तरह झुलस गए जिन्हें आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा बगल के रोहतास जिले के चेनारी थाना स्थित अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया।
वहीं दूसरी घटना कैमूर के ही रामगढ़ के झिझुआ पंचायत के नवानगर गांव की है जहां घर से गोईठा लाने के लिए एक 15 वर्षीय युवती लक्ष्मीना कुमारी पर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई घरवालों का कहना था कि लक्ष्मीना घर से बाहर गोईठा लाने के लिए निकली थी तभी उस पर आकाशीय बिजली गिर पड़ी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई, घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।
वही रामपुर वाले मामले में भीतरी बांध के मुखिया ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 30,000 की आर्थिक सहायता पीड़ित परिवार को देने का ऐलान किया तथा रामपुर बीडिओ संजय पाठक का कहना था कि सारी कागजी कार्यवाही को पूरा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है आपदा प्रबंधन विभाग से ₹ चार लाख का मुआवजा पीड़ित परिवार को मिलेगा।