Reporter बिहार

बिहार सहित कोशी क्षेत्र का आज दोपहर तक की कुछ खाश ख़बरे 

Spread the love

कुन्दन कुमार/एफ़एमटीएस न्यूज़ रिपोर्टर/ मधेपुरा 

सहरसा– तीन दिन पहले किराना व्यवसायी मनोज कुमार अपहरण कांड के मामले के चार आरोपितों में से तीन आरोपितों की गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। घटना के तीन दिनों के अंदर ही पुलिस इस कांड का उछ्वेदन करते हुए पैंथर जवान पर जानलेवा हमला के आरोपितों की भी पहचान कर लिया है। दोनों कांडों का आरोपित पुलिस गिरफ्त में है। पुलिस ने इन बदमाशों के पास से एक देसी पिस्तौल, तीन कारतूस, एक बाइक सहित फिरौती के रूप में वसूले गये 25 हजार रुपये भी बरामद किये हैं।

गुरूवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी लिपी सिंह ने बताया कि तीन दिन पहले ही कहरा ब्लॉक रोड प्रगति क्लासेज के पास से एक किराना व्यवसायी मनोज कुमार का अपहरण कर हथियार का भय दिखाकर उससे 25 हजार रुपये नगद, 50 हजार रुपये मोबाइल से ट्रांसफर कराया गया और जेवरात लूट पाट की घटना घटित हुई थी।

इस मामले में आरोपित चार बदमाशों के विरूद्ध पीडित व्यवसायी ने मामला दर्ज कराया था।

इसी कांड का उछ्वेदन करने के लिए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में छापामारी टीम गठित की गयी। टीम ने छापामारी कर आरोपित चार बदमाशों में से तीन की गिरफ्तारी की गयी। गिरफ्तार बदमाशों में से खगडिया जिले के गोगरी जमालपुर के सिरनिया गांव निवासी नवीन मिश्रा के पुत्र मानस झा उर्फ मानस कुमार, सहरसा जिले के महिषी थाना क्षेत्र के मंगरौली निवासी जयकुमार यादव के पुत्र राणा कुमार एवं शहर के बटराहा निवासी अनिल कुमार यादव के पुत्र लवकुश उर्फ बड़े बाबू शामिल हैं। जबकि एक अन्य छोटू यादव फरार है।

हथियार लेकर आते समय रोकने पर पैंथर जवान पर किया था हमला

पुलिस अधीक्षक लिपी सिंह ने बताया कि कुछ ही दिन पहले शहर के कारू खिरहरि रेलवे हॉल्ट के पास एक पैंथर जवान पर जानलेवा हमला किया गया था। इस मामले में भी मानस झा एवं राणा कुमार ही हमलावर थे। गिरफ्तार बदमाशों ने पैंथर जवान पर हमले की भी बात स्वीकारी है। एसपी ने बताया कि दोनेां बदमाश हथियार लेकर कहीं से लौट रहे थे कि पैंथर जवान ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उसने जवान पर हमला कर चलते बने। एसपी ने कहा कि पैंथर जवान पर हमले करनेवालों को सख्त से सख्त कड़ी सजा दिलवायी जाएगी। पुलिस अपना काम करती रहेगी। पुलिस जवान आम नागरिकों के जान- माल की सुरक्षा में ही लगे रहते हैं। एसपी ने कहा कि जिले से अपराध का खात्मा करना मेरी पहली प्राथमिकता है। वहीं अपराधियों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। छापामारी टीम में एसडीपीओ के नेतृत्व में सदर थानाध्यक्ष राजमणि, पुअनि संजीव कुमार, परशुराम दास, तकनीकी शाखा प्रभारी मंगलेश कुमार मधुकर शामिल थे।

गिरफ्तार बदमाशों पर पहले से हैं मामले दर्ज

गिरफ्तार अभियुक्त लवकुश उर्फ बड़े बाबू पर सदर थाना में आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं पैंथर जवान पर जानलेवा हमला करने के आरोपी सहित अपहरण कांड के आरोपित मानस झा उर्फ मानस कुमार पर सदर थाना में आम्र्स एक्ट का मामला पहले से ही दर्ज है। गिरफ्तार अभियुक्त राणा कुमार पर सिमरीबख्तियारपुर के बलवाहाट ओपी में भी इसके ऊपर आम्र्स एक्ट का मामला दर्ज है।

बदमाशों ने फिरौती लेने में आनलाइन वसूली राशि

तीन दिन पूर्व किराना व्यवसायी मनोज कुमार से चार बदमाशों ने बाइक से हथियार के बल पर अपहरण कर उसे एक सुनसान जगह ले जाकर उससे 70 हजार रुपये वसूल किए। इस मामले में बदमाशों ने हाईटेक तकनीक का इस्तेमाल किया। पे फोन यानि बदमाशों ने अपने दो अलग- अलग मोबाइल नंबर पर रुपये मंगवाए। व्यवसायी से जान मारने की धमकी देकर 25 हजार रुपये नगदी सहित 45 हजार रुपये पे फोन से वसूल किया। हालांकि इसमें से पुलिस ने बदमाशों के पास से 25 हजार रुपये बरामद किया है।

सहरसा– सबकुछ ठीक रहा तो सहरसा सदर अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट 25 दिन में बनकर तैयार हो जाएगा। गुरुवार को इंजीनियरों की टीम ने प्लांट के लिए स्थल का चयन कर ले आउट कर दिया। हालांकि बारिश के कारण कार्य शुरू नहीं हो पाया। बारिश खत्म होने के साथ ही यानि एक-दो दिन में प्लांट का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। प्लांट का निर्माण करा रही एनएचएआई के अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सहरसा में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की कार्रवाई हो रही है। स्थल का चयन कर ले आउट कर लिया गया है। लेकिन बारिश की वजह से कार्य शुरू नहीं हो सका। बारिश समाप्त होते ही कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि प्लांट के निर्माण में करीब 20 दिन लग सकते हैं।

25 दिन में पूरा कार्य समाप्त हो जाएगा और आपूर्ति शुरू हो सकती है। वैसे, मौसम अनुकूल रहना आवश्यक है। नहीं तो विलंब हो सकता है। वहीं दूसरी ओर ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के बाद लोगों को ऑक्सीजन के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

प्लांट के निर्माण को लेकर बिहार सरकार के कला संस्कृति युवा एवं खेल मंत्री डॉ. आलोक रंजन द्वारा लगातार प्रयास किया गया था। मुख्यमंत्री के साथ हुई वर्चुअल बैठक में भी इन मांगों को रखा गया था। अब ऑक्सीजन प्लांट बनाने की कार्रवाई शुरू होने से लोगों में खुशी है।

सुपौल– बिहार में कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर सरकार ने 1 जून तक लॉकडाउन का एलान किया है. लेकिन इसके बावजूद भी कई ऐसे लोग हैं, जो कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. ताजा मामला बिहार के सुपौल जिले का है, जहाँ पुलिस ने लगभग सवा दो सौ लोगों पर एफआईआर किया है।

सुपौल जिले के जदिया थाना क्षेत्र में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाने वाले लगभग सवा दो सौ लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है, जो श्राद्ध और शादी के भोज में शामिल हुए थे. त्रिवेणीगंज एसडीओ शेख़ जेड हसन ने बताया कि सूचना मिली थी कि जदिया थाना क्षेत्र के गुड़िया औऱ खंगाड़पट्टी गाँव में शादी औऱ श्राद्ध के भोज का आयोजन किया गया है, जहां कोविड 19 के गाइडलाइनों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।

एसडीओ ने आगे बताया कि इस घटना के सत्यापन में सीओ दिनेश प्रसाद द्वारा मामले की जाँच कराई गई. जाँच के दौरान पाया गया कि गुड़िया वार्ड नम्बर 11 में खट्टर यादव की पुत्री की शादी समारोह में निर्धारित 20 से ज्यादा तकरीबन 50 से 60 लोग मौजूद थे और खंगाड़पट्टी वार्ड नम्बर 13 में गंगा यादव के यहाँ श्राद्ध के भोज में निर्धारित 20 से ज्यादा 150 लोग मौजूद थे।

सीओ दिनेश प्रसाद द्वारा इसकी सूचना तुरंत ही वरीय अधिकारियों को दी गई औऱ वरीय अधिकारियों से प्राप्त निर्देश के बाद जदिया थाना में गुड़िया वार्ड नम्बर 11 निवासी खट्टर यादव औऱ अज्ञात पचास से साठ लोगों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 105 दर्ज कराया गया है. साथ ही थाना क्षेत्र के खंगाड़पट्टी वार्ड नम्बर 13 निवासी गंगा यादव औऱ 150 अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध जदिया थाना कांड संख्या 106 दर्ज कराया गया है।

गौरतलब है कि त्रिवेणीगंज एसडीओ शेख़ जेड हसन ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि लॉकडाउन कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने में बहुत हद तक कामयाब हो रहा है. सरकार ने लॉकडाउन के दौरान कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए शादी औऱ श्राद्ध के भोज में अधिकतम 20 लोगों के शामिल होने को लेकर नियम बनाया है. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे शादी औऱ श्राद्ध कार्यक्रम में इन नियमों की अनदेखी की जा रही है, जो सबके लिए घातक हो सकता है।

इस पर रोक लगाने के साथ ही कोरोना के रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जाड़ी किए गए गाइडलाइनो की सख्ती से पालन कराइ जा रही है, जो कोई भी इन नियमों की अनदेखी करेंगे उल्लंघन करेंगे, उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाई करते हुए आपदा आपदा प्रतिबंध अधिनियम 2005 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी और जरूरी पड़ने पर नियमों के उल्लंघन करने वालों की गिरफ्तारी भी की जाएगी।

अब जाप प्रमुख पप्पू यादव की खबरे 

जाप प्रमुख एवं पूर्व सांसद पप्पू यादव (Former MP Pappu Yadav) को जमानत (Bail) के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। बीते दिनों राजधानी पटना (Patna) से 32 साल पुराने अपहरण केस में गिरफ्तार पूर्व सांसद पप्पू यादव को अभी जेल में ही रहना होगा। वैसे इस समय पप्पू यादव डीएमसीएच (DMCH) में भर्ती हैं। जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, जाप प्रमुख पप्पू यादव को आज मधेपुरा की निचली अदालत (Madhepura lower court) से कोई राहत नहीं मिली है। पप्पू यादव की ओर से आज यानि गुरुवार को मधेपुरा के एसीजेएम (ACJM) कोर्ट में बेल के लिए आवेदन दिया गया था, लेकिन बेल नहीं मिल सकी।

मधेपुरा के एसीजेएम कोर्ट में आज पप्पू यादव की जमानत याचिका पर वर्चुअल तरीके से सुनवाई हुई। गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान मधेपुरा कोर्ट में गवाह भी मौजूद थे। मधेपुरा कोर्ट में गवाहों ने स्पष्ट कहा कि अपहरण की घटना नहीं हुई थी। यह मामला गलतफहमी की वजह से हो गया था। मधेपुरा एसीजेएम-1 अनूप कुमार सिंह ने पप्पू यादव को सेशन कोर्ट में अपील करने के लिए कहा है। पटना हाईकोर्ट ने बिहार में जिला स्तर पर कोर्ट की कार्यवाही शुरू करने का निर्देश दिया था।

दूसरी ओर अब पप्पू यादव के वकील को उनकी बेल के लिए सेशन कोर्ट में जाना होगा। अगले 1-2 दिनों में मधेपुरा सेशन कोर्ट में पप्पू यादव की जमानत के लिए उनके वकील द्वारा अर्जी लगाई जाएगी। वकीलों को उम्मीद है कि पप्पू यादव को न्याय मिलेगा और उनको वर्षों पुराने इस अपहरण मामले में कोर्ट से पप्पू यादव को जमानत मिल जाएगी।


उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)- उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के शाहजादपुर पंचायत अंतर्गत शेखपुर चमन गांव में पिछले दिनों शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान दो बरातियों के मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज हो गई है। प्राथमिकी में एक दर्जन लोगों को आरोपित किया गया है। दर्ज प्राथमिकी से साफ हुआ कि स्थानीय मुखिया पुत्र जयजय राम यादव ने गोली चलाई थी।

प्राथमिकी से यह भी स्पष्ट हुआ कि हर्ष फायरिंग के नाम पर सुनियोजित तरीके से हत्या की गई। इस मामले में खगडिय़ा जिले के चौथम थाना क्षेत्र के बंगलिया गांव के भोला यादव ने बताया है कि उनके समधी के पुत्र की शादी में गए बारात में फायरिंग के दौरान पुत्र व एक अन्य की मौत हो गई।
उन्होंने प्राथमिकी में बताया खगडिय़ा जिले के बैलदौर थाना क्षेत्र के कंजरी गांव के मानकेश्वर यादव के छोटा पुत्र रणवीर कुमार का शादी मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के शेखपुर चमन गांव निवासी राजकिशोर यादव की प्रथम पुत्री खुशबू कुमारी से होना तय था।

दिनांक 21 मार्च 2021 को होने वाली शादी में लोग बरात आए हुए थे। वहां पर शरात पक्ष के लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। लड़की के पक्ष द्वारा शादी समारोह में आमंत्रित मुखिया पुत्र जयजय राम यादव, चितरंजन व अन्य के हाथों में छोटे बड़े हथियार थे। दरवाजा लगने के वक्त लड़की पक्ष के लोगों ने सभी आरोपितों से परिचय कराया था। आरोपितों को वह पहले से पहचानते भी हैं। प्राथमिकी में इस बात का जिक्र किया गया कि फायङ्क्षरग के निशाने पर दूल्हा भी था। लेकिन हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। इसमें उनके लड़के की भी मौत हो गई।प्राथमिकी में दावा किया गया है कि जानबूझकर हत्या की गई है। इसके गुनाहगार आयोपित और लड़की के घर वाले हैं। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर जयप्रकाश चौधरी ने बताया कि मामले मेंं प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। कार्रवाई की जा रही है।

सुपौल- बिहार के सुपौल जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ. पुल पर अचानक एक कार में जबरदस्त आग लग गई और आग में झुलसकर ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. फिलहाल कार में आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

घटना सुपौल के छातापुर थाना क्षेत्र माधोपुर स्थित सुरसर नदी पुल पर हुई. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल की तरफ से अचानक जबरदस्त धमाके की आवाज़ आई।  घटनास्थल से करीब आधा किलोमीटर दूर वार्ड 13 के लोग जब वहां पहुंचे तो एक कार में भीषण आग लगी हुई थी लेकिन जब तक लोग कुछ कर पाते इससे पहले ही कार पूरी तरह से जल चुकी थी।

कार में बैठे दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. लोगों ने बताया कि ड्राइवर सीट पर एक युवक और पिछली सीट पर एक अन्य युवक का शव था।

जानकारी के अनुसार, मारुति सिलेरियो कार BR11A-6867 फतेहपुर से महदीपुर बाजार की ओर जा रही थी।  मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर  दी है।  स्थानीय लोगों ने बताया कि चालक की तरफ का गेट खुला हुआ था।  ड्राइवर सीट पर लगभग 10 प्रतिशत अवशेष और पीछे की सीट पर 25 प्रतिशत अवशेष बचा हुआ है।  इसी से अनुमान लगाया जा रहा है कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है।

बिहार में यास का असर दिखने लगा है

बिहार में यास का असर दिखने लगा है। राज्य के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गयी है। तूफान हलांकि कमजोर हो गया है पर लोगों में दहशत कायम है। मौसम विभाग के अनुसार झारखंड के ऊपर एक हवा के कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, इस कारण से अगले 48 घंटे तक राज्य भर में लगातार बारिश होगी और इसका असर अगले 72 घंटे तक रहेगा
आंधी और तूफान का विकराल आकार नहीं देखने को मिलेगा। अधिकतर जिलों में हवा की रफ्तार 40 से 50 किलो मीटर प्रति घंटे रही। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विवेक सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि झारखंड के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र शुक्रवार दोपहर बिहार व यूपी के बीच में रहेगा। बिहार के लोगों को अब बहुत घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बिहार में तूफान का असर बंगाल व ओड़िशा की तरह नहीं रहेगा। पूर्वी क्षेत्र में ठनका गिरने की आशंका है।

पूर्वी व दक्षिण क्षेत्र में अधिक बारिश की संभावना

झारखंड के ऊपर बना डिप्रेशन उतर पश्चिम की ओर 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ रहा है। इस कारण पूर्वानुमान से यह कह सकते हैं कि बिहार में हवा की रफ्तार 40 से 50 किलो मीटर ही चलेगी।  वहीं ठनका गिरने की आशंका केवल पूर्वी क्षेत्र में है, लेकिन बाकी हिस्सों में ठनका गिरने की संभावना ना के बराबर है। पूर्वी व दक्षिण क्षेत्र में कुछ जगहों पर अधिक बारिश होने की संभावना है, लेकिन यह बारिश 24 घंटे में 65 एमएम से अधिक नहीं होगी।

कहां क्या रहा असर

मुजफ्फरपुर- सुबह से लेकर रात तक रुक-रुक कर बारिश होती रही है कई जगहों पर पेड़ गिर गया.

भागलपुर– बारिश के कारण जन जीवन अस्त- व्यस्त हो गया। जलजमाव से शहर के लोग त्रस्त हो गये।

गया-जिले में दूसरे दिन भी लगातार बारिश जारी रही। हरी इलाकों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है।

सहरसा– यास तूफान का व्यापक असर दिखा। कई जगहों पर पेड़ गिर गये, तो कई जगहों पर कच्चे घर ध्वस्त हो गये है

बांका-अमरपुर में आंधी के कारण घर पर ताड़ का पेड़ गिर गया। इससे एक बच्ची साक्षी कुमारी की मौत हो गयी

पूर्वी चंपारण– दिनभर आसमान में बादल छाया रहा। जिले में तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई

दरभंगा-तेज हवा की वजह से सुबह से ही बिजली गुल रही,  आम व मूंग की फसल को नुकसान हुआ है।

पूर्णिया- सुबह से लेकर शाम तक बादल मंडराते रहे. तेज हवा के बीच बारिश होती रही

कटिहार- बारिश व तूफान के कारण कई कच्चे घर गिर गये। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी।

रोहतास – ‘यास’ का असर जिले में व्यापक रूप से देखने को मिला, ठनका गिरने की घटनाएं नहीं हुईं

औरंगाबाद– गुरुवार को दिन भर में 39 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी

पटना सहित 10 जिलों में औरेंज अलर्ट जारी

तूफान के बाद मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पटना, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व शिवहर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।  यहां 65 एमएम से अधिक बारिश होने की संभावना है। वहीं बाकी अन्य जिलों को येलो अलर्ट जारी किया गया है यहां 64 एमएम तक बारिश होने की संभावना है।

जिलों में हुई क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक

राज्य भर में खराब हुए मौसम के कारण गुरुवार को सभी जिलों में डीएम के स्तर पर क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक हुई, जिसमें आपदा बचाव दल एसडीआरएफ के जवान भी मौजूद थे.वहीं कंट्रोल रूम से दिन भर राज्य भर में हो रही बारिश की जानकारी ली गयी. राहत बचाव कार्य के लिए राज्य में 22 टीमें तैयार हैं।

बांका में कई घर ध्वस्त, बच्ची की मौत

पूर्व बिहार में यास तूफान का व्यापक असर दिखा. कई जगहों पर पेड़ गिर गये, तो कई जगहों पर कच्चे घर ध्वस्त हो गये. पेड़ गिरने के कारण कुछ जगहों पर यातायात भी बाधित हुई. सभी जिलों में बिजली की आंख मिचौनी जारी रही. कुछ प्रखंडों में ब्लैक आउट जैसी स्थिति रही. बांका के अमरपुर स्थित लौगाय गांव में तेज आंधी के कारण घर पर ताड़ का पेड़ गिर गया. इससे एक बच्ची साक्षी कुमारी की मौत हो गयी व आंगन में खेल रही पांच वर्षीय प्रीति कुमारी जख्मी हो गयी।

रजौन प्रखंड में बारिश से मूंग उत्पादकों को भारी संख्या में नुकसान पहुंचा है. मधेपुरा सदर प्रखंड के भेलवा सहित आसपास के इलाके में तेज हवा और बारिश की वजह से आम और लीची को नुकसान हुआ है. सहरसा में फसल प्रभावित हुआ और बिजली आपूर्ति बाधित रही. पूर्णिया में सुबह से लेकर शाम तक आकाश में उमड़-घुमड़ कर बादल मंडराते रहे. तेज हवा के बीच बारिश होती रही. भागलपुर में बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया. जलजमाव से शहर के लोग त्रस्त हो गये।

fmtscarrierinfo@gmail.com
आज हमारे भारत वर्ष में बहुत सारे न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिका अपने प्रसारण कर रहे हैं । हमें जो दिखाया जा रहा है , हम उसे ही हम सच मान लेते हैं क्योंकि हम लोग समाचार को समाज का आईना मानते हैं । वर्तमान समय में सही एवं गलत समाचार में अंतर करना काफी मुश्किल है,क्योंकि समाचार बेचा जा रहा है, न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिकाओं का बाज़ारीकरण हो गया है , जिस कारण से न्यूज़ कम और व्यापार ज्यादा हो रहा है । ऐसे समय में मैं अपने न्यूज़ चैनल एफएमटीएस न्यूज़ के माध्यम से सच को आपके सामने रखना चाहता हूं I समाज को यह बताना चाहता हूं कि समाचार का सही मतलब सच्ची खबरों से है , उस सच्चाई को आपके सामने लाना चाहता हूं, जो आपको दिखाया नहीं जा रहा है । एफएमटीएस न्यूज़ चैनल के माध्यम से भारतवर्ष साहित दुनिया के प्रत्येक वर्ग के लोगों के हित में कार्य करना चाहता हूं, अपने देश को सशक्त करना चाहता हूं और देश के विकास में पूर्ण सहयोग करना चाहता हूं, साथ ही इस प्रण एवं प्रतिष्ठा के साथ सच की तलाश कर सच्ची खबर आप तक पहुंचाना चाहता हूं और धर्म और जात पात के नाम पर देश को तोड़ने वाले लोगों पर गहरा आघात करना चाहता हूं । मैं देशवासियों साहित दुनिया को बताना चाहता हूं कि अब समय आ गया है एकजुट होकर देश के विकास एवं शुद्धिकरण के लिए कार्य करें और हमारे द्वारा लिए गए संकल्प “सच है तो दिखेगा’’ को पूरा करने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें और साथ ही सभी देशवासियों साहित दुनिया वाले से निवेदन करना चाहता हूं कि आप भी संकल्प लें कि किसी भी गलत समाचार प्रसारण का पूर्ण विरोध करें एवं उसे वायरल होने से रोके। जय हिंद ! जय भारत !! जय राष्ट्र! जय एफ़एमटीएस न्यूज़ !!
https://fmtsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *