कुन्दन कुमार सिंह/FMTSन्यूज़/बाढ़
बाढ अनुमंडल के अथमलगोला पर्खण्ड अनतर्गत कल्याणपुर पंचायत के कासीमपुर डाढी गांव केति तुफानी सिंह का मकान गीड़ गया है। मकान की स्थितिथी बहुत ही जर्जर हालात मे है। मेरे रिपोर्टर मिस्टर कुन्दन कुमार सिंह से उनसे बातचित के दौरान पता चला की घटना दिन में घटी नही तो बडी घटना घट सकती थी जान माल का नुकसान भी हो सकता था वो गरीब हैं उन्होने बताया की कई वार आवास योजना के तहत आवेदन किया पर किसी सरकारी वावु ने सुध नही लिया आज रहने के लिये छत नही है।
इस वारीश में कैसे रहे ये सोचकर ही डर लगता है इतनी बाते बोलकर फफक फफक कर रो परे । सबसे बड़ी बात यह है की जहां सरकार एक तरफ हर ब्यक्ति को घर हर हाथ को रोजगार की बाते करती है वही उनके ज़िम्मेवार अधिकारी व जन प्रतिनिधि सरकार की दी हुई सुबिधाय को अपने अपने चहेते आदमी को लाभ पाहुचाते है जरूरतमन्द तक टांय टांय फिश हो जाती है ईसपे समय रहते उचित कदम उठाने की जरूरत है।