कुन्दन कुमार / एफएमटीएस न्यूज / रिपोर्टर
सुपौल: सदर प्रखंड के सुखपुर गांव में रविवार की रात करीब 10 बजे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक सुखपुर गांव निवासी 28 वर्षीय विकास कुमार महतो बताया जा रहा है. पैसे की लेनदेन को लेकर हुए विवाद के बाद उसकी गोली मारकर हत्या करने की बात कही जा रही है.
सदर अस्पताल में पहुंचे मृतक विकास कुमार महतो के परिजन ने बताया कि विकास से जीतू कुमार ने दस हजार रुपये कर्ज के तौर पर लिया था. इस दौरान जब विकास जीतू से पैसा मांगता था तो वह आजकल करने लगता था. इसी को लेकर रविवार की रात दोनों में विवाद बढ़ गया.
ज्यादा ब्लड गिर जाने के चलते हुई मौत
इतने में जीतू ने दर्जनों युवकों के साथ विकास पर प्रहार कर दिया और विकास को गोली मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने बताया कि ज्यादा ब्लड निकल जाने के कारण युवक की मौत हो गई.
इस मामले में थानाअध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि विकास महतो और उसके गांव के युवक से पूर्व से ही विवाद चल रहा था जिसमें बराबर मारपीट और गाली-गलौज होते रहता था. रविवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ लेकिन बात ज्यादा बढ़ गई और 28 वर्षीय विकास महतो नाम के युवक को गोली मार दी गई.
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
आनन-फानन में सदर अस्पताल सुपौल में इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन युवक की मौत हो गई. सदर थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाला घर से फरार है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.