कुन्दन सिंह/एफएमटीस न्यूज़/बाढ़/बख्तियारपुर
बिहार में सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों का पावर 15 जून को ख़त्म हो जायेगा। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पंचायती राज विभाग पंचायतों के कामकाज को 15 जून के बाद जनप्रतिनिधियों से अधिकारियों के हाथ में भेजने की तैयारी कर रहा हैं।दरअसल कोरोना महामारी के कारण बिहार पंचायत चुनाव में देरी हो रही हैं।
ऐसे में पंचायत के कामकाज को जारी रखने के लिए पंचायती राज का काम जिलों के डीएम अपने से नीचे के पदाधिकारियों में बांटेंगे और पंचायत का काम चालु रहेगा।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिला परिषद के माध्यम से होने वाले काम को डीडीसी कराएंगे। जबकि वार्ड, ग्राम पंचायत और पंचायत समिति के तहत होने वाले काम बीडीओ करेंगे।इस सन्दर्भ में पंचायती राज विभाग के द्वारा बहुत जल्द नोटिस जारी किया जा सकता हैं।
मौसम विभाग द्वारा पूर्वानुमान लगाया गया है।
माौसम विभाग ने अलर्ट किया -भारी से अत्यंत भारी बारिश को लेकर जारी किया गया अलर्ट,26 व 27 मई को बिहार के सभी जिलों में हो सकती है भारी से अत्यंत भारी बारिश होने कि सम्भावना है