SAD बिहार

जिस वाहन पर सज-धजकर नई नवेली दुल्हन पहुंचती उस वाहन पर दूल्हे के सहोदर भाई का शव पहुंचा

Spread the love

कुन्दन कुमार/एफ़एमटीएस न्यूज़/मधेपुरा 

के किनारे बसे कंजरी गांव में जिस वाहन पर सज-धजकर नई नवेली दुल्हन पहुंचती उस वाहन पर दूल्हे के सहोदर भाई का शव पहुंचा। जश्न मातम में बदल गया। इस दुख को देखकर काली कोसी भी मानो निर्गुण गा रही थी। जानकारी के मुताबिक कंजरी गांव के रणवीर कुमार यादव की शादी की बारात मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के चानन गांव शुक्रवार की रात पहुंची। बारात के दरवाजा लगने के कुछ मिनटों बाद ही हर्ष फायरिंग हुई। गोली दूल्हे के मंझला भाई राजेश यादव के सीने में जा लगी और घटना स्थल पर ही राजेश यादव की मौत हो गई।

जबकि मृतक के बड़े भाई का साला (चौथम थाना क्षेत्र के बंगलिया गांव निवासी) रंजन यादव भी पेट में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया।

जिसे सहरसा के निजी क्लीनिक में भर्ती किया गया। जहां शनिवार की दोपहर इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। शनिवार को पोस्टमार्टम बाद राजेश यादव का शव कंजरी गांव पहुंचा। शव पहुंचते ही स्वजनों के क्रंदन से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। आसपास चूल्हे नहीं जले। मृतक की मां चंद्रकला देवी नई नवेली वधू के आने को लेकर पलक बिछाए हुई थी। लेकिन, पुत्र के शव को देख दहाड़ मारकर रो पड़ी और बेसुध हो गई। वहीं मृतक राजेश यादव की पत्नी किरण देवी के क्रंदन से हर किसी की आंखों से आंसू निकल रहा था। मृतक अपने पीछे तीन पुत्र छोड़ गए हैं। जिनमें एक दिव्यांग हैं। शव का दाह संस्कार कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के शाहजादपुर पंचायत अंतर्गत शेखपुर चमन गांव के वार्ड संख्या 13 में शुक्रवार की रात शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान दुल्हे के भाई राजेश यादव (26 वर्ष) की मौत हो गई। हादसे में राजेश का साला को भी गोली लगी है। वे भी गंभीर रुप से जख्मी हैं। सहरसा के निजी अस्पताल में इलाज किया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। वारदात की सूचना पर उदाकिशुनगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की पड़ताल कर रही है। हादसा बारात दरवाजा लगने के दौरान हुई। गोली किस पक्ष की ओर से चलाया गया था यह साफ नहीं हो पाया है। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर जयप्रकाश चौधरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार शेखपुर चमन गांव के राजकिशोर यादव की पुत्री की शादी में लोग बारात आए हुए थे। बारात खगड़िया के बैलदौर थाना क्षेत्र के कंजरी गांव से आया हुआ था। मटेश्वर यादव के पुत्र रणवीर यादव की शादी होना था। बारात शुक्रवार की रात करीब 12 से एक बजे के बीच पहुंचा था। पटाखा छोड़ने के दौरान दोनों पक्ष के कुछ लोगों के बीच कहां सुनी हुई थी। यह मामला शांत पड़ते ही हर्ष फायरिंग शुरू हो गई। इसमें लड़के के बड़े भाई राजेश यादव को गोली लगी। आनन-फानन में जख्मी हालत में ईलाज के लिए सहरसा ले जाया जा रहा था। रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

दूसरी गोली मृतक के साला खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के बंगलिया गांव के रंजन यादव (35 वर्ष) को लगी। जो जख्मी है। ईलाज सहरसा के निजी अस्पताल में चल रहा है। बाद में उसकी भी मौत हो गई। हादसे के बाद दोनों पक्ष के लोग भाग निकले। बाद में किसी तरह शादी हुई। भय के कारण कोई पक्ष कुछ बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष के कई लोगों के पास हथियार थे।

fmtscarrierinfo@gmail.com
आज हमारे भारत वर्ष में बहुत सारे न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिका अपने प्रसारण कर रहे हैं । हमें जो दिखाया जा रहा है , हम उसे ही हम सच मान लेते हैं क्योंकि हम लोग समाचार को समाज का आईना मानते हैं । वर्तमान समय में सही एवं गलत समाचार में अंतर करना काफी मुश्किल है,क्योंकि समाचार बेचा जा रहा है, न्यूज़ चैनल एवं समाचार पत्रिकाओं का बाज़ारीकरण हो गया है , जिस कारण से न्यूज़ कम और व्यापार ज्यादा हो रहा है । ऐसे समय में मैं अपने न्यूज़ चैनल एफएमटीएस न्यूज़ के माध्यम से सच को आपके सामने रखना चाहता हूं I समाज को यह बताना चाहता हूं कि समाचार का सही मतलब सच्ची खबरों से है , उस सच्चाई को आपके सामने लाना चाहता हूं, जो आपको दिखाया नहीं जा रहा है । एफएमटीएस न्यूज़ चैनल के माध्यम से भारतवर्ष साहित दुनिया के प्रत्येक वर्ग के लोगों के हित में कार्य करना चाहता हूं, अपने देश को सशक्त करना चाहता हूं और देश के विकास में पूर्ण सहयोग करना चाहता हूं, साथ ही इस प्रण एवं प्रतिष्ठा के साथ सच की तलाश कर सच्ची खबर आप तक पहुंचाना चाहता हूं और धर्म और जात पात के नाम पर देश को तोड़ने वाले लोगों पर गहरा आघात करना चाहता हूं । मैं देशवासियों साहित दुनिया को बताना चाहता हूं कि अब समय आ गया है एकजुट होकर देश के विकास एवं शुद्धिकरण के लिए कार्य करें और हमारे द्वारा लिए गए संकल्प “सच है तो दिखेगा’’ को पूरा करने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें और साथ ही सभी देशवासियों साहित दुनिया वाले से निवेदन करना चाहता हूं कि आप भी संकल्प लें कि किसी भी गलत समाचार प्रसारण का पूर्ण विरोध करें एवं उसे वायरल होने से रोके। जय हिंद ! जय भारत !! जय राष्ट्र! जय एफ़एमटीएस न्यूज़ !!
https://fmtsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *