शाहिद अंसारी/एफएमटीएस न्यूज़/पूर्णिया
Fmts News Desk: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से आ रही हैम जहां लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) को बड़ा झटका लगा है। यह झटका पीएम मोदी द्वारा मिला है। दरअसल यहां रामविलास पासवान के नाम से आवंटित 12 जनपथ बंगले हैं, जिन्हे अब खाली कराया जा रहा है। आपको बता दें कि रामविलास पासवान के निधन के बाद इस बंगले में चिराग अपनी मां के साथ रह रहे थे। इस बंगले को खाली करने के लिए चिराग पासवान को पहले ही नोटिस दिया गया था। इसके बाद आज यानी बुधवार को बंगला खाली करने को कहा गया है। इसके लिए कार्रवाई जारी है।
गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद उनके नाम से आवंटित 12 जनपथ बंगले को शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले संपदा निदेशालय ने खाली करने का नोटिस जारी किया था। इसके बाद आज यानी बुधवार को इस बंगले को खाली करवाने के लिए कार्रवाई की गयी है। पिछले तीन दशक से यह बंगला रामविलास पासवान के परिवार के पास था, जिसे अब खाली करना पड़ेगा।
आपको बता दें कि 30 साल से यह बंगला पासवान परिवार के पास रहा है और यही वो बंगला है, जिसमें चिराग पासवान (Chirag Paswan) अपनी मां के साथ रहते हैं। बताया जा रहा है कि इस बंगले को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को आवंटित कर दिया गया है। चिराग पासवान जमुई से सांसद हैं और उनके नाम पर नॉर्थ एवेन्यू में आवास पहले से आवंटित है।
सबसे सटीक सबसे सही समय पर जानकारी के लिए क्लिक करें www.fmtsnews.com